Home न्यूज़ #जौनपुर में 26 से 29 अगस्त तक खेल प्रतियोगिता गोगी,खिलाड़ियों को पुरस्कृत...

#जौनपुर में 26 से 29 अगस्त तक खेल प्रतियोगिता गोगी,खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा 

#Sports competition Gogi will be held in Jaunpur from 26th to 29th August, players will be rewarded.

  • राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जौनपुर: हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचन् के जन्म दिवस 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 26 से 31 अगस्त तक समस्त जनपदों में बृहद खेल प्रतियोगितायें आयोजित कराने के साथ ही फिटनेस क्रियाकलापों का भी आयोजन

कराया जाना है।

उक्त निर्देश के अनुपालन में 26 अगस्त को इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में अपरान्ह् 4.00 बजे ‘‘फिट इण्डिया प्रतिज्ञा’’ समस्त खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ ही आम जनमानस को दिलायी जायेगी। खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत 27 अगस्त 2024 को प्रातः 9.00 बजे से जनपद स्तरीय जूनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा 28 अगस्त 2024 को प्रातः 9.00 बजे से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर स्थित एकलव्य स्टेडियम में जनपद स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

29 अगस्त को इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में 14 वर्षीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 30 अगस्त को जनपद स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर बालक वर्ग की तथा जूनियर बालिका वर्ग की तलवारबाजी प्रतियोगिता एवं 31 अगस्त 2024 को जनपद स्तरीय जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि सम्बन्धित प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व अपरान्ह 5.00 बजे तक जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर जौनपुर में निर्धारित प्रारूप पर अवश्य उपलब्ध करायें। फुटबाल टीम में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक की संख्या 16+1 होगी तथा वॉलीबाल, कबड्डी एवं खो-खो में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक की संख्या 12+1 होगी। जूनियर आयु वर्ग की प्रतियोगिता में जनपद की कुल 08 टीमों को प्रविष्टि दी जायेगी, प्रविष्टि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जायेगी। फुटबाल, वॉलीबाल, खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01.01.2006 के पूर्व की न हो। कबड्डी एवं सब-जूनियर तलवारबाजी में खिलाड़ी की उम्र 01.01.2010 के पूर्व की न हो तथा जूनियर बालकध्बालिका तलवारबाजी में खिलाड़ियों की उम्र 01.01.2004 के पूर्व की नहीं होनी चाहिए।

 खिलाड़ी आयु सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं हाईस्कूल का मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आयेंगे। आयु निर्धारण के लिए इन्हीं अभिलेखों को आधार माना जायेगा। विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य या खेल अध्यापक के माध्यम से करायेंगी। प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त खिलाड़ियों टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। तलवारबाजी में प्रतियोगिता में खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से अपने प्रमाण पत्र के साथ 29 अगस्त की अपरान्ह 5.00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी प्रविष्टि करा सकते हैं। प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त विजेता-उपविजेता टीमों तथा तलवारबाजी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, जौनपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने दी है।

Exit mobile version