Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJCI JAUNPUR का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

JCI JAUNPUR का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

JCI JAUNPUR shapath grahan samaaroh 2024 ” जेसीआई जौनपुर युवा का पहला शपथ ग्रहण समारोह जेसीआई चेतना की अध्यक्ष मीरा अग्रहरी की अध्यक्षता में नगर के एक होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात मीरा अग्रहरी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके उपरांत शिखर माहेश्वरी ने संस्थापक अध्यक्ष आकाश केशरवानी का परिचय दिया व मीरा अग्रहरी ने आकाश केशरवानी को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। आकाश केशरवानी ने अपना स्वीकृति उद्बोधन दिया और बताया कि आज जो बीज बोया गया है वह एक दिन विशाल वृक्ष बनेगा। मंडल उपाध्यक्ष शिवम सिंह ने नए सदस्यों को JCI JAUNPUR सदस्यता की शपथ दिलाई। उपस्थित सभी सदस्यों व अथितियों ने अध्यक्ष आकाश केशरवानी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात आकाश केशरवानी ने अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक यादव ने कहा कि अध्यक्ष आकाश केशरवानी के नेतृत्व में JCI JAUNPUR युवा टीम समाज में अपनी अलग पहचान बनाएगी।

JCI JAUNPUR का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न 1
JCI JAUNPUR का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आप सभी युवा टीम पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और सभी का जोश देखकर लग रहा है कि युवा टीम समाज को एक नई दिशा दिखायेगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि युवा के शुभारंभ का सारा श्रेय संस्थापक गौरव सेठ को देता हूं जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। साथ ही पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पर बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इसे बखूबी निभाएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक शनि सेठ,डॉ. नैंसी गुप्ता, सचिव नयन श्रीवास्तव ‘मोहित’, कोषाध्यक्ष श्वेता शॉ, अध्याय की प्रथम महिला सौम्या केशरी, लेडी जेसी चेयरर्सन आंचल जायसवाल, जितेंद्र सेठ, रितुल पाठक, मानस गुप्ता, अमन ज्योति अस्थाना,अवनीश रश्मि केशरवानी,आबिष इमाम, अभिषेक सलोनी अग्रहरी, राहुल प्रजापति, अमन साहू, स्वतंत्र मौर्य, नितेश आकांक्षा साहू, सत्यम साहू,अभिषेक मौर्य, खुशबू, अभिषेक बैंकर, शिवेंद्र दीक्षा गुप्ता, सर्वेश सिंह, श्रेयश जायसवाल, मृणालिनी शिवाजी, शुभम साहू, समाजसेवी सोमेश्वर केशरवानी, जागेश्वर केशरवानी, सुरेश अग्रहरी, संजय गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, प्रकाश सेठ, संतोष अग्रहरी, मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारु शर्मा, कल्पना केशरवानी, मधु गुप्ता, रीता कश्यप,अजय गुप्ता, डॉ. मदन मोहन वर्मा, सुरेन्द्र अग्रहरी,अजय गुप्ता, मधुसूदन बैंकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक गौतम सेठ ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े : लू एवं गर्म हवा से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन  जौनपुर ने जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़े : BJP भ्रम में न रहे,काशी में इस बार लड़ाई चौचक होगी,अजय राय

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments