Home न्यूज़ शिक्षा जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को सारनाथ में कराया गया एक्सपोजर विजिट

जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को सारनाथ में कराया गया एक्सपोजर विजिट

जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को सारनाथ में कराया गया एक्सपोजर विजिट

करंजाकला ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को सारनाथ में कराया गया एक्सपोजर विजिट

JAUNPUR NEWS जौनपुर : विकासखंड करंजाकला जूनियर हाई स्कूल के बच्चों की एक्सपोजर विजिट सारनाथ वाराणसी में करायी गयी। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री श्रवण कुमार यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। इस विजिट में कुल 56 बच्चे और 11 शिक्षक शिक्षकाएं प्रतिभाग किए। सर्वप्रथम बच्चों को बौद्ध म्यूजियम दिखाया गया। तत्पश्चात लंच के उपरांत सभी बच्चे वाराणसी डियर पार्क गए, वहां विभिन्न प्रकार के पशु -पक्षी का अवलोकन करने के पश्चात बौद्ध स्तूप,बौद्ध बिहार और गार्डन आदि तमाम चीजों को देखे और  शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को प्रत्येक चीजों का एक्सपोजर दिया गया।

शाम को सभी सकुशल अपने घर गये। इस एक्सपोजर विजिट में ए आर पी जगदीश यादव, ए आर पी संदीप कुमार चौधरी, सहायक अध्यापिका आराधना चौहान, पूनम जायसवाल, वीरेंद्र यादव, निरंजन यादव  सहित अन्य साथी शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : शाहगंज मजिस्ट्रेट ने वाहनों की ली तलाशी  

Exit mobile version