Thursday, December 18, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJUNPUR NEWS,पीयू में विकसित भारत युवा कनेक्ट का हुआ आयोजन

JUNPUR NEWS,पीयू में विकसित भारत युवा कनेक्ट का हुआ आयोजन

विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका निर्णायक: नीतीश पाण्डेय JAUNPUR NEWS:

JAUNPUR HINDI NEWS:जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों तथा माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में यूथ आइकन नीतीश पाण्डेय, युवा कार्यक्रम एवं मंत्रालय ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का युवा जागरूक, आत्मनिर्भर, नवाचारी और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध होगा। विकसित भारत युवा कनेक्ट आप जैसे युवाओं को अपने विचार, नवाचार और नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का अवसर देता है। आपके विचार, आपकी सोच और आपकी ऊर्जा ही भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाएगी।

पीयू में विकसित भारत युवा कनेक्ट का हुआ आयोजन
पीयू में विकसित भारत युवा कनेक्ट का हुआ आयोजन

यह कार्यक्रम आपको न केवल अपनी प्रतिभा पहचानने का अवसर देता है, बल्कि उसे निखार कर राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का माध्यम भी प्रदान करता है। जिला युवा अधिकारी राम गोपाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना और माय भारत से संबंधित सभी कार्यक्रमों के बारे विस्तार पूर्वक बताया । अतिथियों का स्वागत डॉ. राज बहादुर यादव द्वारा किया गया । डॉ राज बहादुर यादव ने कहा कि विकसित भारत युवा कनेक्ट युवाओं को अपने विचार, नेतृत्व क्षमता और नवाचार को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का एक प्रभावी मंच है। आज का युवा ऊर्जा, संकल्प और सामर्थ्य से परिपूर्ण है। जब युवाओं को सही दिशा और अवसर मिलता है, तो वे समाज और देश के विकास में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास है। मंच का संचालन सुमित सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अभिनव कीर्ति पाण्डेय ने किया ।


इस अवसर पर नोडल अधिकारी विकसित भारत युवा कनेक्ट डॉ. शशिकांत यादव, डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉ सोमरू राम, डॉ सुशील कुमार, डॉ शिशिर कांत, डॉ सीमा यादव , डॉ यादवेंद्र यादव, राजन पाण्डेय, हर्ष यादव, गौरव जायसवाल ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments