Home उत्तर प्रदेश जौनपुर काजी शाहपुर गांव की खुली बैठक कर कोटेदार का हुआ चयन

काजी शाहपुर गांव की खुली बैठक कर कोटेदार का हुआ चयन

0
काजी शाहपुर गांव की खुली बैठक कर कोटेदार का हुआ चयन
काजी शाहपुर गांव की खुली बैठक कर कोटेदार का हुआ चयन

खुटहन [ जौनपुर ] काजी शाहपुर गांव में मंगलवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों का सर्वाधिक खुला समर्थन हासिल कर अंगद कुमार को कोटेदार के पद पर चुन लिया गया।

एडीओ पंचायत राम अवध राम की मौजूदगी में गांव के प्राथमिक विद्यालय पर खुली बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें तीन लोगों ने दावेदारी किया। सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों संग अलग अलग गुटों में बैठाए गये। गणना में  अंगद कुमार को 288, श्रीमती प्रीतम को 192, तथा अनिल को मात्र 13 लोगों का समर्थन मिला। एडीओ पंचायत ने अंगद कुमार को 96 मत से विजई घोषित कर दिया।  इस मौके पर अमर बहादुर यादव, नेहा गौतम, कृष्ण कुमार यादव, रवि यादव, दीपक यादव, विनय चौरसिया, दीपक पाल संदीप यादव सहित पुलिस टीम मौजूद रही l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version