सरकारी जमीन झील पर अवैध कब्जा बर्दास्त नहीं,DM जौनपुर
JAUNPUR DM NEWS : डीएम जौनपुर के सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्ज़ा निर्माण को लेकर आज कड़े तेवर दिखे राजस्व कार्यों से संबंधित बैठक में जमींन सम्बंधित शिकायतों पर जिले के सभी तहसीलों के एसडीएम को कड़े निर्देश दिए है,शनिवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही बैठक में जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य, सीमा स्तंभ के कार्यों की प्रगति,एवं एग्रो स्टैक,अंश निर्धारण आदि कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी सरकारी जमीन,झील आदि पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। Illegal encroachment on government land lake will not be tolerated
फार्मर रजिस्ट्री में जिन भी गांव में प्रगति अच्छी नहीं है उसको प्राथमिकता पर रखकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि फार्मर रजिस्ट्री अथवा राजस्व कार्यो के निर्वहन के दौरान यदि किसी को कोई समस्या आ रही हो तो अवगत अवश्य कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, समस्त उपजिलाधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
तो वही जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की भी डीएम जौनपुर ने विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि समस्त अधिशासी अभियंता चल रही परियोजनाओं की प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बंद पेयजल की रिपोर्ट जियो टैग फोटो के साथ उपलब्ध कराएं।
DM ने रोड रेस्टोरेशन की जियो टैग फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को जहां भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं वहां पर जाकर स्वयं जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने एफकॉन और वेलस्पन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने विवादित जमीन,नो एप्रोच मार्ग, ओवरहेड टैंक निर्माण के संदर्भ में भी एक्सईएन जल जीवन मिशन से जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़े ; JAUNPUR: जौनपुर मेडिकल कालेज के छात्र की मौत पर हंगामा,पुलिस मौके पर