Home न्यूज़ शिक्षा BRP COLLEGE की संपत्ति पर भू – माफिया कर रहे है, कब्जे का प्रयास 

BRP COLLEGE की संपत्ति पर भू – माफिया कर रहे है, कब्जे का प्रयास 

BRP COLLEGE की संपत्ति पर भू - माफिया कर रहे है, कब्जे का प्रयास 
BRP COLLEGE की संपत्ति पर भू - माफिया कर रहे है, कब्जे का प्रयास 

#Land mafia trying to capture property of BRP College, revenue personnel also in collusion In Jaunpur

कायस्थ पाठशाला सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार,सौंपा ज्ञापन

जौनपुर:देश की आजादी से पूर्व स्थापित BRP COLLEGE शिक्षण संस्था की बेशकीमती जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है। वह राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को कायस्थ पाठशाला सोसाइटी के सदस्यों ने संस्था के अध्यक्ष रविंद्र प्रताप अस्थाना व जनरल सेक्रेट्री हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाई है।

ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा है कि नगर के शेखपुर व हुसैनाबाद में इस शिक्षण संस्थान की स्थापना वर्ष 1920 में की गई है। संस्था द्वारा बीआरपी इंटर कालेज व मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कालेज संचालित है। संस्था भवन,विद्यालय का भवन, बाउंड्रीवाल, गेट, क्रीड़ा स्थल, दुकान आदि निर्मित है। संपूर्ण एरिया आबादी से आच्छादित है।  भू- माफिया राजस्व कर्मियों से मिलीभगत अनावश्यक रूप से संस्था की संपत्ति को क्षति पहुंचाना चाह रहे हैं।

आरोप लगाया कि एक माह पूर्व विभागीय राजस्व कर्मी व नायब तहसीलदार शहर  विक्रम पासवान को इस  संबंध में संस्था व BRP COLLEGE द्वारा संपूर्ण प्रपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है।विद्यालय मान्यता प्राप्त एवं अनुदानित है। रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार श्रीवास्तव आवश्यक कार्य से प्रयागराज गए थे। उनके पास अचानक चार बजे फोन आया कि आप कहां हैं विद्यालय आ जाइए, नाप-जोख करना है। असमर्थता जताने के बाद भी आकर नाप-जोख करने लगे। अगर कोई आदेश था तो पहले अवगत कराना चाहिए था। इतना ही नहीं संस्था का मामला दीवानी न्यायालय में लंबित है। मांग किया कि अनावश्यक दबाव डालने के मामले में कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन देने वालों में संस्था के  मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव, बीआरपी के प्रधानाचार्य प्रमोद श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, शैलेंद्र त्रिपाठी, मनीष कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, रंजीत यादव, हसन अब्बास आदि रहे।

BRP COLLEGE प्रबंधन ने राज्यमंत्री से भी लगाई गुहार

कायस्थ  पाठशाला सोसायटी की बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा क्षति पहुंचाने के मामले में सदस्यों ने नगर विधायक व राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से भी गुहार लगाई। सोमवार को डाक बंगले में उन्हें ज्ञापन सौंपा। यादव ने आश्वासन दिया कि यह BRP COLLEGE JAUNPR की संस्था आजादी से पूर्व स्थापित है। इसे किसी प्रकार की क्षति नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने मौके से ही जिलाधिकारी के फोन पर वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

यह भी पढ़े : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि निर्धारित

यह भी पढ़े : JAUNPUR में PNG GAS की पाइप लाइन फटी शहर में सन्नाटा

Exit mobile version