Home उत्तर प्रदेश जौनपुर व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ते थे स्व.रणजीत मौर्य: संजय विश्वकर्मा

व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ते थे स्व.रणजीत मौर्य: संजय विश्वकर्मा

0

चौथी पुण्यतिथि पर व्यापार मण्डल ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि

खेतासराय (जौनपुर) नगर के उद्योग व्यापार मण्डल की मजबूत आवाज़ और व्यापारियों के हितों की लिए सदैव संघर्षरत रहे स्व. रणजीत मौर्य की चौथी पुण्यतिथि उनके आवास पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर के गणमान्य जनों और व्यापारियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वर्तमान नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने पूर्व व्यापार मंडल स्व. रणजीत मौर्य के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे वर्ष 2003 से 2019 तक उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष पद पर रहे। इस दौरान उन्होंने न केवल व्यापारियों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के सामने मजबूती से रखा, बल्कि उनके हक की लड़ाई में भी अग्रणी भूमिका निभाई।

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उन्हें निडर, मुखर और व्यापारी समर्पित नेता बताते हुए कहा कि उनका संघर्ष हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम में गौरव मौर्य, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, पंकज मौर्य, रामनरायन मौर्य, चन्द्रजीत मौर्य, दिनेश मौर्या, कुंदन मौर्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मुनव्वर अहमद ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version