Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR:लायन्स क्लब जौनपुर का नया वर्ष कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न   

JAUNPUR:लायन्स क्लब जौनपुर का नया वर्ष कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न   

0
JAUNPUR:लायन्स क्लब जौनपुर का नया वर्ष कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न   

Lions Club Jaunpur’s New Year program concludes with pomp

JAUNPUR NEWS : नववर्ष स्वागत पर बेहतर कल के लिए दिलाया संकल्प लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा नये साल का स्वागत समारोह उमंग हर्षोल्लास के साथ स्थान होटल रघुवंशी मे मनाया गया। इस अवसर पर बेहतर कल के लिए कई संकल्प दिलाये गये तथा कार्यक्रम में महिला पुरुष व बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीते। 

JAUNPUR:लायन्स क्लब जौनपुर का नया वर्ष कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न   
Lions Club Jaunpur’

 संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत करते हुए नये वर्ष की शुभकामनायें दिया। इस अवसर पर हौज़ी सहित कई गेम्स, प्रश्नोत्तरी, म्युज़िकल चेयर, आदि प्रतियोगिता हुई, जिसमें कपल्स विजेता प्रथम सोना व अश्वनी बैंकर, दि्तीय मधु व मनोज चतुर्वेदी, तृतीय ज्योति व नीरज शाह रहे। एयर बाल बैलेंस प्रतियोगिता में प्रथम डा क्षितिज शर्मा, दि्तीय शत्रु धन मौर्य, तृतीय मदन गोपाल गुप्ता रहे। बच्चों की प्रतियोगिता में प्रथम हुसैन मुस्तफा, द्वितीय उदभव, तृतीय उत्कर्ष रहे जिन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि नए साल में एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने की कोशिश करें। सुबह जल्दी उठने की आदत डाले, समय पर खाना खाएं सही डाइट ले, पानी खूब पीये और समय पर ही सोने चले जाएं। तनाव मुक्त रहे, सैर/ व्यायाम/योग करें फिजिकल एक्टिव रहें। ऐसा करने से आपकी सभी बीमारियां स्वाहा हो जाएंगी और आप फिट रहेंगे।

अरूण त्रिपाठी ने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होने और खुशहाल रहने के लिए संकल्प दिलाया कि आलस्य से दूर रहे, नकारात्मकता को त्यागे, अनुशासन को अपनाएं, स्वास्थ को प्राथमिकता दे, पौष्टिक आहार ले, व्यायाम करें, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें, अहंकार और क्रोध से बचे व सत्य और धर्म का पालन करने का संकल्प दिलाया। 

 डा मदन मोहन वर्मा ने कई गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा कहा कि नयी उमंगें, नया उत्साह, नया उल्लास नया हर्ष लेकर नव वर्ष आता है, ताकि आने वाले वर्ष में व्यक्ति अपने अधूरे कार्यों को पूरा कर सके।अन्त में केक काटकर नये वर्ष का स्वागत किया गया। और मधुर संगीत पर महिलाओं, पुरूषों ने डांस किया। आभार संयोजक परमजीत सिंह, मदन गोपाल गुप्ता व डा सुशील अग्रहरि ने व्यक्त किया। 

 संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व कविता वर्मा ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राम कुमार साहू, सुरेश चन्द्र गुप्ता, शकील अहमद, सोमेश्वर केसरवानी, संदीप गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, लखन श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, गोपी चन्द्र साहू, डा संजीव मौर्य,  संजय सिंघानिया, अनिल वर्मा, रविन्दर कालरा, डा प्रकाशनि अग्रहरि, मिदहत फात्मा, हेमा श्रीवास्तव, गीता गुप्ता, नीलू सेठ,संगीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

JAUNPUR NEWS N02-

वही दूसरी तरफ जेसीआई शाहगंज सिटी की अध्यक्ष दीपा सेठ ने केक काटकर,आतिशबाजी कर संस्था के लोगों के साथ मनाया नववर्ष सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने मंगलवार को न्यू ईयर ईव का आयोजन किया । कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । रात 12 बजे नए साल का स्वागत केक काटकर और आतिशबाजी के जरिए किया गया । इस दौरान बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी और सदस्य अपने परिवार के साथ मौजूद थे ।

अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि 2025 का स्वागत करने के लिए 31 दिसंबर की रात जेसी सदस्यों के परिवार के साथ हाई फाइव 25 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में तंबोला, पासिंग द बॉल, ग्रैब प्रॉप्स आदि गेम्स आयोजित हुए । इसके अलावा ख्याति, रक्षा, रुचि, आयुष, आरुष, आदित्य, दिव्यांश, काव्या, राम्या, सानवी, आराध्या, रिम्मी, सिद्धि, आर्यन, जाह्नवी, आर्या आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया । संचालन आयुष्मान ने किया । कार्यक्रम संयोजक अमृता जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, धीरज जायसवाल और विकास अग्रहरि ने सभी का आभार जताया । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रमेश गुप्ता, दीपक जायसवाल, रविकांत जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, सौरभ सेठ, अविनाश जायसवाल, आशीष जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, डॉ सुधाकर मिश्रा, डॉ रुचि मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version