Home उत्तर प्रदेश जौनपुर पीएम किसान सम्मान निधि का शाहगंज ब्लाक पर देखा गया लाइव प्रसारण 

पीएम किसान सम्मान निधि का शाहगंज ब्लाक पर देखा गया लाइव प्रसारण 

पीएम किसान सम्मान निधि का शाहगंज ब्लाक पर देखा गया लाइव प्रसारण 

पीएम किसान सम्मान निधि का शाहगंज सोंधी ब्लाक के मीटिंग हाल में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संग कर्मचारियों ने देखा लाइव प्रसारण 

खेतासराय (जौनपुर) शाहगंज सोंधी ब्लाक के मीटिंग हाल में कृषि विभाग की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए किसान सम्मान निधि के 18 वीं किश्त का सीधा प्रसारण देखा।‌

गौरतलब हो कि जिले में सात लाख किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 18वी किस्त किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने किसान सम्मन निधि योजना लागू की है जिसमें हर पात्र किसान को एक वर्ष में तीन समान किस्तों में एक वर्ष में कुल छः हजार रुपये आर्थिक सहयोग प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वी किस्त शनिवार को प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र से जारी की जिसमें जौनपुर जनपद के लगभग सात लाख किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की किस्त प्राप्त हुई   ।

उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय के मुताविक कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग,जनपद के 21 विकास खण्डों में लाइव स्ट्रीमिंग कराने की तैयारी एक दिन पहले ही पूर्ण कर ली गई थी । जहां किसानो ने आज पूर्वाह्न 11.30 बजे से पीएम किसान सम्मान निधि का लाइव प्रसारण देखा । पिछली बार जिले के 633639 किसानों को 17वी किस्त प्राप्त हुई थी। इस बार अभियान चलाकर किसानों की भूमि सत्यापन, ई-केवाईसी,आधार सीडिंग कराया गया था  जिससे 18वी किस्त में अतिरिक्त 66 हजार किसान लाभान्वित हुए जो अभी तक योजना से वंचित थे। 21 ब्लाकों के अतिरिक्त दोनों केवीके  पर भी लाईव स्ट्रीमिंग द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुनाने की व्यवस्था कराया गया था ।

शाहगंज सोंधी ब्लाक के मीटिंग हाल में सीधा प्रसारण देखने के लिए एडीओ कृषि धर्मेंद्र सरोज की ओर से की गई। जिसमें प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, एडीओ आईएसबी संजय कुमार श्रीवास्तव, एडीओ एसटी राकेश बहादुर सिंह, कृषि गोदाम प्रभारी राजकुमार यादव, एडीओ पीपी राम करन यादव, पंकज कुमार, प्रदीप यादव, संतोष चौधरी, शमसाद अंसारी, सुरेश यादव,रहमान मन्नू,कमलाकांत मौर्य, उजागिर यादव, सतीश राजभर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में कुबा स्कूल की छात्रा का दाखिला, कालेज में जश्न   

Exit mobile version