Home न्यूज़ शिक्षा 91 प्रतिशत अंक पाकर मीरब ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

91 प्रतिशत अंक पाकर मीरब ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

0
91 प्रतिशत अंक पाकर मीरब ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
91 प्रतिशत अंक पाकर मीरब ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा जैगहा गांव की निवासी मीरब ने हाईस्कूल की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मीरब डॉक्टर वकील नजीर इण्टर कॉलेज मानीकलां की छात्रा है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता से न सिर्फ परिवार, बल्कि विद्यालय और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। मीरब की मेहनत, लगन और अनुशासन का ही परिणाम है कि उसने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। पिता महताब ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने भी मीरब को बधाई दी और उसके उज्ज्वल करियर की शुभकामनाएं दीं। मीरब की इस सफलता से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनको बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है। सफलता के बाद एक सवाल के जवाब में मीरब ने बताया कि वह मेहनत से पढ़ाई करके एक अच्छा डॉक्टर बनकर समाज का सेवा करना चाहती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version