Home उत्तर प्रदेश जौनपुर विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के तीन गाँव के बनेगा मिनी स्टेडियम

विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के तीन गाँव के बनेगा मिनी स्टेडियम

0

गाँव में खेल प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

खेतासराय (जौनपुर)  जनपद जौनपुर के सबसे बड़े विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के तीन गाँवों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और युवाओं को खेल सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मुडैला, लपरी व बड़उर में बनाएं जाएंगे। जिसके निर्माण के लिए डेढ़ एकड़ जमीन की चिन्हित की गई है। उक्त जानकारी विकासखण्ड अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त गाँव में चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया गया।

प्रस्तावित स्टेडियम के लिए सुविधाओं और डिजाइन पर विचार-विमर्श कर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मिनी स्टेडियम में खेल प्रेमियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्टेडियम में रनिंग ट्रैक, ओपन जिम, वालीबॉल कोर्ट, क्रिकेट, फुटबॉल मैदान, दर्शक दीर्घा, शौचालय और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। सुरक्षा के लिए लिहाज से ग्राउंड के चारों तरफ से बाउंड्रीवाल भी कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। यहाँ जिला स्तरीय, क्षेत्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है। जिससे गाँव की छिपी प्रतिभाओं का एक मंच मिलेगा, जिससे बच्चे अपना भविष्य सवार सकते है। इस दौरान एडीओ आइएसबी संजय श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version