Home Politics राज्यमंत्री दानिश आज़ाद ने 62 लाभार्थियों को वितरित की आवास की चाभी

राज्यमंत्री दानिश आज़ाद ने 62 लाभार्थियों को वितरित की आवास की चाभी

0
राज्यमंत्री दानिश आज़ाद ने 62 लाभार्थियों को वितरित की आवास की चाभी

अपनों के साथ खड़ा होना ये हमारा धर्म सीखता:- दानिश आज़ाद

खेतासराय (जौनपुर) विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में मंगलवार की दोपहर अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार दानिश आज़ाद ने पीएम आवास योजना के 62 लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित किया। जानकारी के अनुसार सुनिश्चित कार्यक्रम के तहत अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचे अल्पसंख्यक मंत्री बतौर मुख्य अतिथि ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा धर्म ये सिखाता है की जो हमारे साथ खड़ा है हमें उसके साथ खड़ा होना ही होगा। प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यकों की आधारभूत सुविधाओं के लिए ठोस कार्य कर रही है। उनके विकास के लिए तत्पर्य है। अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। अल्पसंख्यको के सर्वांगीण विकास के लिए योगी सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विजय सिंह विद्यर्थी एवं संचालन कमलाकांत मौर्य ने किया। कार्यक्रम से पूर्व ब्लाक के कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों ने मंत्री ने पुष्प गुच्छ देकर व मालाओं से स्वागत जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैदर अब्बास, उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत रमेश यादव, ग्राम प्रधान कृपाशंकर राजभर, बाबर सिद्दीकी,मन्नू नेता उमेश यादव सचिव उमेश यादव, मीना रानी, सेराज अहमद, मो0 अफ़ज़ल, रिंकू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version