Home उत्तर प्रदेश जौनपुर विधायक ने 150 घरौनी लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र

विधायक ने 150 घरौनी लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र

0
विधायक ने 150 घरौनी लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र

24369 लोगों को मिलेगा घरौनी का लाभ, विधायक ने 150 लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र

शाहगंज [जौनपुर] तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक रमेश सिंह ने पहले दिन पांच गांव के 150 लाभार्थियों को घरौनी के प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी लोगों ने देखा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जमीनी मामले बहुत अधिक हैं। आबादी की जमीन के मामले में लोगों को न्यायालय जाना और लंबा समय और धन बर्बाद करना होता था। लोगों के पास आबादी की जमीन होती थी, लेकिन उनके कोई कागजात नहीं होते थे। इस गंभीर समस्या पर किसी भी सरकार ने कोई ठोस योजना नहीं बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण इलाके के लोगों की समस्या पर गंभीर हुए और बड़ी योजना तैयार करके लोगों को उनकी जमीनों के स्वामित्व का लाभ दिया। जिससे आज वो बैंक से कर्ज लेकर रोजगार के साथ अपने भविष्य को बेहतर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के क्षेत्र के कुल 344 गांव में 24369 लोगों को इसका लाभ मिला है। पहले दिन उन्होंने पाईबाग, मजडीहा, डोमनपुर, मोलनापुर सबरहद और ताखा पश्चिम के 150 लाभार्थियों को घरौनी के प्रमाण पत्र का वितरण किया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार आशीष सिंह, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि संतोष पांडेय, शरिक खान एडवोकेट, सोनू अली समेत भारी संख्या में लोग रहे।

  • रिपोर्ट – मोहम्मद कासिम 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version