Home क्राइम दो भाइयों की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिली विधायक

दो भाइयों की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिली विधायक

0

दो भाइयों की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिली विधायक :

खेतासराय(जौनपुर) नगर में दो सगे भाइयों की हत्या के एक महीने बाद मछलीशहर सपा विधायक रागिनी सोनकर शुक्रवार की शाम पीड़ित परिवार के घर पहुंची। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घटना को सदन में रखने और हर संभव शासन से आर्थिक मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया।

मालूम हो कि 28 नवंबर की रात बभनौटी मोहल्ला निवासी फूलचंद प्रजापति के दोनों बेटे अजय प्रजापति व अंकित प्रजापति की उनकी चाउमीन की दुकान पर दुस्साहस तरीके से हत्या कर दी गई थी। घटना के पांच घंटे बाद पुलिस ने सभी छह आरोपितों को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के बाद तमाम राजनैतिक दलों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। घटना एक महीने बाद भी पीड़ित परिवार को शासन स्तर स्तर से आर्थिक मदद नहीं मिली। इसी क्रम में मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर प्रजापति महासभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रजापति और राजू विश्वकर्मा के साथ फूलचंद प्रजापति के घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की। घटना क्रम से आवगत होते हुए सरकार के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि सरकार जब शराबियों को संभाल नहीं सकती तो शराब बन्द कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना के महीनों बीत जाने के बाद मदद न मिलना दुर्भाग्य की बात है। हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए पीड़ित परिजनों के न्याय दिलाने का प्रयास करूंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version