बेनीराम की इमरती प्रसिद्ध इमरती की दुकान से मोबाइल गायब
जौनपुर :अपनी ऐतिहासिक विरासतों के साथ खान पान के मामले में भी समृद्ध प्रसिद्ध बेनीराम की इमरती वाले की दुकान से सोमवार की दोपहर एक स्मार्टफोन गायब हो गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चौकी अंतर्गत शाही पुल के बगल में स्थित दुकान पर मिठाई लेने पहुंची त्रिलोचन महादेव जलालपुर की निवासी मनीषा सिंह पत्नी विक्रांत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह सोमवार को दोपहर में लगभग एक से डेढ़ बजे के करीब उक्त दुकान पर मिठाई लेने गई थी। इसी दौरान उनका ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन दुकान से गायब हो गया।
बेनीराम की इमरती प्रसिद्ध इमरती की बात करे तो इस जिले का इत्र इमरती और मूली प्रसिद्ध है अगर देखा जाय तो अपनी ऐतिहासिक विरासतों के साथ खान पान के मामले में भी समृद्ध रहा है।1844 में स्थापित जानकारो की माने तो जौनपुर की इमरती का इतिहास ब्रिटिश शासन काल (लगभग 200 वर्ष) का है। इसकी देश-विदेश में अत्याधिक मांग है। इसकी भौगोलिक विशिष्टता को देखते हुए भारत सरकार द्वारा 30 मार्च, 2024 को इसे भौगोलिक संकेतक प्रदान किया गया हैं ।
यह दर्जा प्राप्त करने वाला यह जौनपुर का प्रथम उत्पाद है। इस पर विशेष आवरण से इसकी वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग और व्यापक प्रचार-प्रसार होगा । यह ‘वोकल फॉर लोकल’ की प्रधानमंत्री की संकल्पना को भी आगे बढ़ाता है। जानकारी के मुताविक वाराणसी क्षेत्र के आसपास के 34 उत्पादों को जीआई प्राप्त है। दुनिया के किसी भी भूभाग में यह सर्वाधिक है। इन जीआई उत्पादों से लगभग पच्चीस हजार करोड़ का सालाना कारोबार और 20 लाख लोग परोक्ष और अपरोक्ष रूप से लाभान्वित हैं।