Home उत्तर प्रदेश जौनपुर खेतासराय: आपदा से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल

खेतासराय: आपदा से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल

0
खेतासराय आपदा से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल

ब्लैक आउट की दी जानकारी

खेतासराय (जौनपुर) भारत-पाक युद्ध के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा, सतर्कता एवं सहयोग की भावना जागृत करने के लिए बुधवार को सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के मैदान में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में आयोजित माकड्रिल में आपदा की स्थिति में छात्रों समेत आम जनमानस में सुरक्षा और सतर्कता की भावना जागृत की गई। इससे पहले जनमानस को सायरन को पहचानने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सुरक्षित स्थानों पर छिपने आदि सुरक्षा के पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम, 112 पीआरवी वाहनों, एनसीसी के अधिकारी, कैडेट, जनता के सम्भ्रांत व्यक्तियों, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की टीम, फायर, नगर पंचायत कर्मियों, ब्लॉक कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर फैजान अहमद,एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव, फर्स्ट अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, डा. मो. सालिम, रेखा यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो. सैफ, उपनिरिक्षण तारिक़ अंसारी, शैलेन्द्र राय, लल्लू सिंह, भोला सिंह, अशोक वर्मा, आरक्षी शुभम त्यागी, न्यायाधीश वर्मा, मयंक राय समेत आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version