Home उत्तर प्रदेश जौनपुर जौनपुर – आजमगढ़ जनपद को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर रखा मोरंग...

जौनपुर – आजमगढ़ जनपद को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर रखा मोरंग बन रहा हादसे का कारण

0

दर्जनों राहगीर गिरकर हो चुके है घायल, ग्रामीणों के शिकायत के बाद नहीं सुन रहे अधिकारी

खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के जैगहा बाजार के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की एक निर्माणधीन मकान के लिए दो जनपदों को जोड़ने वाली सड़क के किनारे रखा गया मोरंग अब हादसे का कारण बन रहा है। जिससे अब तक दर्जनों राहगीर गिरकर घायल हो गए है। इस बात को ग्रामीणों ने मकान मालिक से बताया फिर भी कोई असर देखने को नहीं मिला तो थकहार चुके ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत किया बावजूद इसके अधिकारी न तो सड़क से मोरंग हटवाया और न कोई कार्यवाई की। जिससे आएं दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है।आपको बता दें कि शिकायत के बाद जिम्मेदारों ध्यान न देने पर ग्रामीणों ने मीडियाकर्मी से सम्पर्क कर मामले को अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र के जैगहा बाजार में लखमापुर मोड़ पर एक मकान का निर्माण होने के लिए मोरंग सड़क के किनारे गिराया गया था। मकान निर्माण कार्य महीनों से ठप्प हो गया है। सड़क के किनारे गिरा मोरंग अब दूर सड़कों तक फैल गया है। जिससे आने-जाने वाले राहगीर गिरकर घायल हो रहे है।

जबकि यह मार्ग दो जनपदों को जोड़ती है। जिससे लगातार आवागमन चालू रहता है। इस मार्ग के उक्त स्थान पर जरा सा असावधानी होती है तो दुर्घटना हो निश्चित रहता है। अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत मकान मालिक से किया गया लेकिन मोरंग को नहीं हटाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आएं दिन दुर्घटनाओं को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारी से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन अभी मोरंग सड़क से नहीं हटाया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version