Home भारत New Delhi:राशन की लाइन में नहीं रोजगार के इंटरव्यू के लाइन में...

New Delhi:राशन की लाइन में नहीं रोजगार के इंटरव्यू के लाइन में नजर आएंगे युवा:अशोक सिंह

0
New Delhi:राशन की लाइन में नहीं रोजगार के इंटरव्यू के लाइन में नजर आएंगे युवा:अशोक सिंह

NEW DELHI नई दिल्ली। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी अशोक सिंह ने एक नुक्कड़सभा में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पहले 15 लाख रुपए सबके खाते में भेजने की बात करके सरकार बना ली। अब पाँच किलो राशन देकर सरकार बनाने की सोच रहे हैं। हम युवाओं को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम उन्हें पाँच किलो राशन की लाइन में नहीं लगाना चाहते बल्कि हम उन्हें रोजगार देने का काम करेंगे ताकि वह उस लाइन को छोड़कर इंटरव्यू वाली लाइन में लगे। वह अपने पैरों पर खड़े होंगे तो वह खुद लोगों को पाँच किलो क्या उससे भी अधिक राशन बांटने में सक्षम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को सिर्फ और सिर्फ बरगलाने का काम किया है। कभी अग्निवीर के नाम पर तो कभी परीक्षाओं के पेपर लीक कराकर। यूपी का युवा तो अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है। इसी तरह हर प्रदेश का हाल है। देश में युवाओं की कोई सुनने वाला नहीं है, जो युवाओं के लिए काम करना चाहता है उसे यह सरकार ईडी और सीबीआई का धमकी देकर शांत करा देती है या फिर जेल भेजने का काम करती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version