Tuesday, January 27, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरन्यू वंडर किड्स जूनियर हाई स्कूल बेसहूपुर शकर मंडी में रंगारंग फागण...

न्यू वंडर किड्स जूनियर हाई स्कूल बेसहूपुर शकर मंडी में रंगारंग फागण कार्यक्रम का हुआ आयोजन  

जौनपुर :देश के 77 में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर न्यू वंडर किड्स जूनियर हाई स्कूल बेशहूपुर शकरमंडी में एक ‌‌रंगारंग फागण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल राम जी मौर्य निदेशक प्रबंधक अरविंद मौर्य विशिष्ट अतिथिगण कामता मौर्य सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक प्रधानाचार्य श्रीमती रचना मौर्य श्रीमती ‌ दीपमाला एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं और बहुत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

बैठक में अपना संबोधन देते हुए डॉ दिलीप कुमार सिंह मुख्य अतिथि डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जनपद न्यायालय जौनपुर ने कहा कि जब यूरोप और अमेरिका अंधकार युग में जी रहा था तब भारत सोने की चिड़िया था और यहां तक्षशिला नालंदा विक्रमशिला उज्जैन जैसे विराट विश्वविद्यालय ज्ञान विज्ञान कला कौशल की खान थे दुनिया की एक तिहाई अर्थव्यवस्था का केंद्र भारत था और आज के अमेरिका से भी अधिक उसकी अर्थव्यवस्था थी भारत इतना शक्तिशाली और धनवान होने पर भी मुट्ठी भर विदेशी आक्रमण कार्यों के द्वारा बार-बार गुलाम बनाया गया लूट गया और अपमानित हुआ इसके मूल कारणों की खोज किया जाना आवश्यक है क्योंकि जब भी भारत के लोगों ने एक होकर युद्ध किया चाहे वह तराइन का प्रथम युद्ध हो सम्राट भोज बप्पा रावल का हो या आनंदपाल का युद्ध रहा हो या भी सोलंकी द्वारा महमूद गजनवी की पराजय रही हो तब तब भारत ने शानदार विजय अर्जित किया। शून्य से लेकर दशमलव अंक गणित बीजगणित रेखा गणित की खोज सब कुछ भारत द्वारा हुई है‌ दुनिया का सर्वोत्तम साहित्य आज भी संस्कृत हिंदी तमिल बंगाली मराठी गुजराती आसामी और अन्य भाषाओं में विद्यमान है कणाद ‌ आर्यभट्ट वराह मिहिर भास्कराचार्य जैसे विद्वान और सांख्य योग दर्शन वैशेषिक न्याय भारत की ही देन है यह विश्व के सभी धर्म क्षेत्र का केंद्र है और सनातन धर्म की जननी है भारत फिर से विश्व गुरु बने रामराज्य हो और विश्व की महान शक्ति बने इसके लिए अपने देश की भाषा संस्कृति सभ्यता और आचार विचार अपनाना होगा

अध्यक्षता करते हुए राम जी मौर्य ने आए हुए आगंतुक लोगों को धन्यवाद दिया प्रबंधक अरविंद मौर्य ने विद्यालय की उपलब्धियों का वर्णन किया और बताया कि कैसे एक छोटे से विद्यालय से आगे जूनियर हाई स्कूल हो गया है इसके अलावा शिक्षक परिवार ने भी अपने विचार व्यक्त किया और कहा देश रहेगा तो सब रहेंगे जब देश ही नहीं रहेगा तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा ‌ उन्होंने अनुशासन नैतिकता और एकता अखंडता पर बच्चों को संबोधित किया

इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर रंगारंग कार्यक्रम नृत्य संगीत और देशभक्ति से भरे गीत नाटक और प्रहसन ‌ प्रस्तुत किए गए जिसके उपस्थित दर्शकों ने जमकर प्रशंसा किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह सहित सभी विशिष्ट अतिथिगण ‌ लाल बहादुर मोर कामता प्रसाद मौर्य कृष्ण कुमार मिश्रा केशव कुमारमौर्य को विद्यालय परिवार की तरफ से शाल और पुष्पगुच्छ भेंट किया गया और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया ‌‌ बहुत सुंदर संचालन अंजलि मौर्य और अब्दुल खान के द्वारा किया गया इसी क्रम में न्यायपालिका जनपद न्यायालय जौनपुर और अधिवक्ता संघ जौनपुर में भी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह द्वारा शानदार उद्बोधन दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments