Home उत्तर प्रदेश जौनपुर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर अब दो पहिया वाहनों की पार्किंग निःशुल्क

शाहगंज रेलवे स्टेशन पर अब दो पहिया वाहनों की पार्किंग निःशुल्क

0
शाहगंज रेलवे स्टेशन पर अब दो पहिया वाहनों की पार्किंग

Now parking of two wheelers is free at Shahganj railway station in jaunpur :

शाहगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व में लगता था दस रुपये प्रति घण्टे शुल्क

शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज शाहगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने वाले परिजनों को अब अपने वाहनों के पार्किंग हेतू कोई शुल्क देय नही होगा। हालांकि अब थोड़ा रिस्क भी बढ़ गया है।क्योंकि चोर उचक्कों से अगर सावधानी हटी तो चोर उचक्के आपके दो पहिया वाहन पर हाथ फेर सकते हैं जिसकी कोई ज़िम्मेदारी रेलवे प्रशासन की नही होगी। बताते चले पूर्व में दिल्ली मुंबई आदि शहरों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के परिजन रेलवे स्टेशन पर जब दो पहिया वाहन से आते थे तो वाहन को पार्किंग में खड़ा करने के लिए दस रुपया लगता था।

यह भी पढ़े : SOLAR PUMP पर भारी छूट,किसानो को सरकार का बडा तोहफा,आवेदन सुरु है 

यह भी पढ़े : जौनपुर:21 विश्वविद्यालयों के छात्रों में बीटेक आईटी की छात्रा रिन्सिका प्रथम 

जिससे एक फायदा होता था की वाहन स्वामी निश्चिंत होकर अपने दूर दराज जाने वाले परिजनों को रेलवे की अपनी रिजर्व शीट पर बैठाकर अलविदा करते थे।अब वहीं जब पार्किंग निशुल्क हो गयी है तो मन मे वाहन की सुरक्षा को लेकर शंका बना रहता है।फिर भी पार्किंग निशुल्क होने लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है।और पार्किंग स्थल पर दो पहिया वाहनों की लंबी लम्बी लाइने लग रही हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version