Home उत्तर प्रदेश जौनपुर Old Pension बहाल नही होती है तो, कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए...

Old Pension बहाल नही होती है तो, कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे

0
Old Pension बहाल नही होती है तो कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
Old Pension बहाल नही होती है तो कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे

the old pension is not restored then the employees will be forced to launch a big movement

jaumpur News : Old Pension चाहिए UPS कतई स्वीकार नहीं .आज से सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू हो रहे बाजार आधारित शोषणकारी पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS ) का सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी पूर्ण बहिष्कार करते हैं। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में ऐलान किया कि यह काला कानून हमे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं हमें हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए । किसी भी प्रकार की बाजार आधारित पेंशन योजना नही चाहिए। इस परिप्रेक्ष्य में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने आदरणीय जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली की माँग की । अटेवा ने एलान किया कि यदि पेंशन बहाल नही होती है तो कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कार्यक्रम का संयोजन जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जिला संयोजक महिला विंग आराधना चौहान, जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक ने किया।

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य यथा अरविंद यादव,टी. यन. यादव,सन्दीप चौधरी, रामकबाल यादव,विनय वर्मा, अरविंद यादव जिला प्रवक्ता अटेवा,जगदीश यादव, सुभाष सरोज, प्रमोद प्रजापति, प्रदीप चौहान, ब्रह्मशील यादव एवं विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष मनीष यादव, लाल चन्द्र यादव,आनंद स्वरूप, डॉ कृपा निधि यादव,प्रदीप उपाध्याय, अशोक यादव,सूरज कन्नौजिया, उदय राज पटेल, संजय कन्नौजिया, डॉ ध्रुव राज यादव,साथ ही साथ भारी संख्या में नारी शक्ति पूजा वर्मा,आराधना चौहान, स्वाति,उपमा,फूल कली यादव, अपर्णा वर्मा, विनीता यादव,पुनम जायसवाल,कीर्ति मौर्या ,बबिता सिंह ,रेखा यादव ,सुशीला ,स्वाती सिंह ,शिल्पी , जया श्रीवास्तव ,भावना श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version