Home न्यूज़ शिक्षा ऑनलाइन अटेंडेंस पूरी तरह से अ व्यवहारिक,इंदु प्रकाश यादव

ऑनलाइन अटेंडेंस पूरी तरह से अ व्यवहारिक,इंदु प्रकाश यादव

0

जौनपुर। ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में एकजुट हुए बेसिक शिक्षक। ऑनलाइन अटेंडेंस पूरी तरह से अव्यवहारिक है। उत्तर प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा आज बड़ी संख्या में बांह में काली पट्टी बांधकर व्यापक स्तर पर विरोध दर्ज किया गया। आम शिक्षकों के लिए जानलेवा साबित होगी यह व्यवस्था ।

मानसिक दबाव में भागता हुआ शिक्षक यदि किसी दुर्घटना का शिकार होगा ,तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।शिक्षक कोई मशीन नहीं है वह संवेदनाओं से भरा हुआ ,भावनाओं में चलने वाला , बच्चों के खाली दिमाग में तमाम मानवीय गुणों को पिरोने वाला है।जब किसी का मस्तिष्क तनावग्रस्त रहेगा वह स्वतंत्र ,सहज नहीं रह पाएगा तो बच्चों का निर्माणकर्ता और देश का निर्माता कैसे बन पाएगा।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने कहा सरकार हमारी मांगे पूरी करे उसके बाद हम सभी ऑनलाइन अटेंडेंस देंगे। प्रमुख मांगे

  1. 15 सी एल
  2. 15 हाफ सी एल
  3. 30 इ एल
  4. पुरानी पेंशन OPS
  5. 30किमी की परिधि में सभी शिक्षक को विद्यालय आवंटित कराया जाय।
  6. राज्यकर्मचारी का दर्जा
  7. कैशलेश चिकित्सा परिवार सहित।
    8.प्रमोशन समय पर हो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version