विद्युत विभाग की लापरवाही बरकरार, अब कुत्ते की गयी जान
JAUNPUR NEWS: जौनपुर। मां अचला देवी घाट मार्ग पर खुला जंक्शन बाक्स जानलेवा विद्युत विभाग की लापरवाही से करेंट लगने से हो रही मौत का सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा जिसको लेकर अब क्षेत्रवासियों में आक्रोश भड़क उठा है। लोगों का कहना है कि अब इस लापरवाही को जिला प्रशासन से लेकर शासन तक अवगत कराते हुये दोषियों के खिलाफ आन्दोलन छेड़ा जायेगा। बता दें कि नगर के सिपाह मोहल्ले के मां अचला देवी घाट मार्ग पर विद्युत विभाग का जंक्शन बाक्स लगा है जो पूरी तरह से खुला है। स्थिति यह है कि उसमें हमेशा विद्युत प्रवाहित रहता है जिसकी चपेट में आने से अब तक आधा दर्जन से अधिक जानवरों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं, नाली की सफाई करने वाले सफाईकर्मी तो आये दिन चपेट में आ जाते हैं।
इसके अलावा घर के बाहर खेलने वाले बच्चों सहित अन्य लोग आये दिन करेंट की चपेट में आ रहे हैं। मौतों का सिलसिला जारी रखते हुये गुरूवार को एक कुत्ते की चपेट में आने से मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर जहां हड़कम्प मच गया, वहीं आये दिन हो रहे हादसे से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा है। लोगों ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन एवं शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जानलेवा बनी इस समस्या का समाधान करने की मांग किया है। साथ ही चेतावनी भी दिया कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अब सड़क पर उतरक लोग प्रदर्शन करेंगे।