Home उत्तर प्रदेश जौनपुर marriage Anniversaryपर पौध लगाकर दिया पौधरोपण का संदेश  

marriage Anniversaryपर पौध लगाकर दिया पौधरोपण का संदेश  

0
marriage Anniversaryपर पौध लगाकर दिया पौधरोपण का संदेश

Gave the message of plantation by planting saplings on marriage anniversary

खेतासराय (जौनपुर) पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लोगों को प्रेरित करने वाला एक प्रेरणादायक उदाहरण क्षेत्र के मजडीहाँ गांव में देखने को मिला, जहां पति-पत्नी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को खास बनाने के लिए पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन का संकल्प लिया।

गांव के निवासी अखिलेश प्रजापति व उनकी पत्नी अमरीका प्रजापति ने अपने marriage Anniversary विवाह की सालगिरह पर औपचारिक आयोजनों या पार्टी की बजाय आम के एक-एक पौधे का रोपण कर इसे यादगार बना दिया। इस मौके पर दोनों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली और समाज को हर शुभ अवसर पर पौधारोपण करने की प्रेरणा दी।

दोनों स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में पीएचसी सोंधी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।अखिलेश प्रजापति ने बताया कि विवाह एक पवित्र बंधन है और जब यह दिवस पर्यावरण के हित में कार्य करके मनाया जाए तो इसका महत्व और बढ़ जाता है। हमने यह संकल्प लिया है कि हर वर्षगांठ पर एक-एक पेड़ अवश्य लगाएंगे।

अमरीका प्रजापति ने भी लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन के खास पलों को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण जैसे सकारात्मक कार्यों को अपनाएं। आज तेजी से घटते वन क्षेत्र और बढ़ते प्रदूषण के बीच हमें अपने भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण देने के लिए आगे आना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version