JAUNPUR: Police kept wandering in the rivers and streams throughout the night, could not find any clue of the two
JAUNPUR NEWS : जौनपुर में भारी बारिश के चलते सोमवार की शाम साढ़े चार बजे नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव के पास बिजली के खम्भे के नीचे सीवर (नाले में करन्ट उतरने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई।स्थानीय लोगो के मुताबिक दो बच्चे सड़क से जा रहे थे सड़क पर पानी भर जाने की वजह से दोनों बच्चे जिनकी उम्र 13 से 14 वर्ष थो नाले में गिर पड़े तभी सड़क से जा रहे ई बैटरी रिक्शा चालक ने मानवता वस उनको बचाने का प्रयास किया मगर दुर्भाग्य से वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया । घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा घायल रिक्शा चालक को आननफानन में शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देर रात्रि तक पुलिस को उन दोनों का पता नहीं चल सका जिसपर पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 25 अगस्त को अपराह्न लगभग 4:30 बजे से 5:30 बजे के मध्य हुई तेज बारिश के कारण थाना कोतवाली अन्तर्गत मछलीशहर पड़ाव क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी दौरान एक खुले नाले में युवती के बहने की घटना पर सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षकस्वयं मौके पर पहुँचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कराया।
पुलिस टीम, जिला प्रशासन,नगर पालिका एवं फायर ब्रिगेड द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से युवती को निकालने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा युवती के परिजनों को हर सम्भव सहयोग व सहायता का आश्वासन दिया गया।
यह भी पढ़े : गूजरताल पर शुरू हुआ मत्स्य बीज वितरण अभियान,पहले दिन 4 लाख बिक्री