Home उत्तर प्रदेश जौनपुर प्रधानमंत्री आवास के सर्वेक्षणकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

प्रधानमंत्री आवास के सर्वेक्षणकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

0
प्रधानमंत्री आवास के सर्वेक्षणकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण: सर्वेक्षणकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

खेतासराय (जौनपुर) विकासखण्ड शाहगंज सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वेक्षणकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) जितेंद्र प्रताप सिंह ने की। अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपात्र व्यक्तियों का चयन किया गया तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने आवास योजना की पात्रता और अपात्रता के मानकों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही, ऑपरेटर दुर्गेश शर्मा ने सर्वेक्षण के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।आयोजन का उद्देश्य योजना के सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना था जिससे हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके।कार्यक्रम में एडीओ एसटी राकेश बहादुर सिंह, जेई एमआई रमेश कुमार सहित सभी सर्वेक्षणकर्ता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version