Home न्यूज़ शिक्षा गांधी स्मारक महाविद्यालय समोधपुर में प्रवेश निपुण कोर्स का हुआ समापन

गांधी स्मारक महाविद्यालय समोधपुर में प्रवेश निपुण कोर्स का हुआ समापन

0
गांधी स्मारक महाविद्यालय समोधपुर में प्रवेश निपुण कोर्स का हुआ समापन

JAUNPUR NEWS सुईथाकला। गांधी स्मारक महाविद्यालय समोधपुर जौनपुर में प्रवेश निपुण कोर्स का समापन प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू के संरक्षकत्व एवं प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर जौनपुर में चल रहे पांच दिवसीय शिविर का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। डॉ रणजीत सिंह जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड जनपद जौनपुर द्वारा ध्वज शिष्टाचार संपन्न कराया गया ।अपने प्रेरणात्मक संबोधन में उन्होंने कहा कि रोवर्स रेंजर्स समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है। स्काउट गाइड की प्रार्थना में जीवन जीने की कला समाहित है ।

गांधी स्मारक महाविद्यालय समोधपुर के प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि रोवर रेंजर्स का कार्यक्रम व्यक्तित्व विकास का निर्माण एवं राष्ट्रभक्ति प्रदान करता है। जिससे राष्ट्र सशक्त बनता है।शिविर के माध्यम से ध्वज शिष्टाचार ,सर्वधर्म प्रार्थना आदि आयामों को सीख चुके हैं जो कि जहां भी, जैसे भी रहे, अपने हुनर का प्रदर्शन करते रहे। डॉ अवधेश कुमार मिश्रा रोवर्स रेंजर्स संयोजक एवं विष्णु कांत त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।प्रशिक्षक अवनीश चौधरी जी ने रोवर्स रेंजर्स को 5 दिन में रोवरिंग रेंजरिंग के विषय में बताया। रेंजर प्रभारी डॉक्टर नीलू सिंह, डॉक्टर वंदना तिवारी, नीलम सिंह ने भी स्काउट गाइड पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : JAUNPUR पशु वध करते रंगे हांथ युवक धराया ,प्रधान पति हिरासत में

यह भी पढ़े : पूर्व CM अखिलेश यादव के जौनपुर टिकट घोषणा पर,टिकी जनता की निगाहें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version