Tuesday, February 4, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाजेन एम बायोटेक दिल्ली के साथ,पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का हुआ...

जेन एम बायोटेक दिल्ली के साथ,पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का हुआ अनुबंध

#जेन एम बायोटेक ने किया पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साथ किया अनुबंध


जौनपुर. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ग्लोबल बायो इंडिया 2024 में जेन एम बायोटेक कंपनी के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साथ अनुबंध हुआ. गुरुवार को जेन एम बायोटेक कंपनी के निदेशक मुकेश कुमार और वीबीएसपीयू इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन  इनक्यूबेशन सेंटर’ के कार्यकारी निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने अनुबंध किया. जेन एम बायोटेक कंपनी कस्टमाइज्ड रैपिड टेस्ट हेतु अपनी टूल किट विकसित कर रहे हैं।  


विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित संस्थानों और कंपनियों से अनुबंध कर रहा है जिसका लाभ यहाँ के विद्यार्थियों को निश्चित तौर पर मिलेगा. ग्लोबल बायो इंडिया 2024 में जो कि  इन दिनों प्रगति मैदान में चल रही  है। इस समागम में देश के कई नामी विश्वविद्यालयों तथा संस्थाओं के कई इनक्यूबेशन केंद्र तथा स्टार्टअप प्रतिभाग कर रहे हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के इनक्यूबेशन केंद्र से कई अन्य स्टार्ट अप्स ने जुड़ने में अपनी इच्छा जाहिर की है । इस ग्लोबल बायो इंडिया 2024 में विभिन्न संस्थाओं के इनक्यूबेशन सेंटर जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, आईआईटी, धरवाड़, बी. एच. यू, वाराणसी, आईआईटी, कानपुर जैसे कई इनक्यूबेशन सेंटर प्रतिभा कर रहे हैं. इस अवसर पर  प्रबंध निदेशक, वीआरए हेल्थकेयर अरुण बनाम नायर , निदेशक, हीथॉक्स-के  श्री शेखर आनंद, सैक्रोसैंट इंडिया के पलाश, प्रोफेसर प्रदीप कुमार, डॉ. मनीष कुमार, उपस्थित रहे.

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments