Home न्यूज़ शिक्षा सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम

सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम

0
सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में सोमवार को मतदाता जागरूकता के लिए प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता के निर्देशन के रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कॉलेज तीन-तीन छात्रों का समूह के रूप में दस टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रंगोली बनाने वाली को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान घोषित कर टीम में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। उक्त कॉलेज में कला प्रवक्ता रेखा यादव ने नेतृत्व में आने वाले 25 मई को चुनाव में मतदाताओं को प्रतिभाग करने और ज्यादा से ज्यादा से मतदान करने लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तीन-तीन छात्रों के समूह में 10 टीमों में प्रतिभाग किया।

जिसमें प्रथम स्थान पर करिश्मा यादव, कोमल भारद्वाज व रिंकी राजभर की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनामिका, सिमरन व खुशबू की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही प्रिया कश्यप, विवाह कश्यप व अंजलि प्रजापति की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बाकी अन्य प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि लोकतंत्र के मूल्यों को साकार करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें। इस दौरान सहयोग के रुप में एनसीसी कैप्टन राजेश यादव, एनसीसी ऑफिसर विनोद मिश्रा, अनुराग यादव, अभिषेक मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version