Home उत्तर प्रदेश जौनपुर मतपेटी में दीमक के चलते पुनर्मतगणना का कार्य बाधित 

मतपेटी में दीमक के चलते पुनर्मतगणना का कार्य बाधित 

0
मतपेटी में दीमक के चलते पुनर्मतगणना का कार्य बाधित 

मतपेटी में दीमक लगने से नहीं पूरी हो पाई पुनर्मतगणना

खेतासराय (जौनपुर) कोर्ट के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या आठ के प्रत्याशियों की शुक्रवार को हुई पुनर्मतगणना फिर अधर में लटक गई। एक मतपेटी में दीमक लग जाने से पुनर्मतगणना पूरी नहीं हो पाई। जो नतीजे सामने आए हैं उसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। वर्ष 2021 के जिला पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या आठ से 13 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे।

तत्कालीन मतगणना में शोले राजभर निर्वाचित घोषित हुए। मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पाराकमाल गांव निवासी प्रत्याशी मौलाना मतिउद्दीन ने न्यायालय में याचिका दाखिल किया था। न्यायालय के आदेश पर शाहगंज सोंधी ब्लाक सभागार में सुबह पांच टेबल पर एक साथ पुनर्मतगणना शुरू हुई। सायं लगभग पांच बजे तक 25 बूथों में से 24 बूथों की मतगणना पूरी हुई। आखिरी मतपेटी खोलने पर मतपत्रों में दीमक लगे मिले। दीमक लगने आखिरी मतपेटी की गिनती अधर में फंसे गई। 24 बूथों की मतगणना तक किसे कितने मत मिले, इसका खुलासा नहीं किया गया।

मतगणना अधिकारी एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया ने बताया कि एक बूथ का मत दीमक चट जाने की वजह से रिकाउंटिंग पूरी नहीं हो सकी। जो भी नतीजे सामने आये हैं उसे जिला मुख्यालय प्रेषित कर दिया जाएगा। इस दौरान मतगणना प्रभारी राजेश चौरसिया, मतगणना नोडल सन्तबीर सिंह, डीपीआरओ नत्थूलाल, सीओ अजीत सिंह चौहान, मतगणना व्यवस्थापक जितेन्द्र सिंह, उमेश द्विवेदी, एडीओ पंचायत के अतिरिक्त थानाध्यक्ष रामाश्रय राय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : लोकतंत्र का एक नवीन दृष्टिकोणएक राष्ट्र एक चुनाव 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version