Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजनक कुमारी इण्टर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जनक कुमारी इण्टर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुर : सड़क सुरक्षा पर भाषण, पोस्टर व क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रति परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनक कुमारी इण्टर कॉलेज हुसैनाबाद जौनपुर में आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जनपद के लगभग 25 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें भाषण, चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता कराई गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद के सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक कुमार सिंह (पूर्व छात्र जनक कुमारी इण्टर कालेज) के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

भाषण प्रतियोगिता में दिव्या सिंह सेंट्र पैट्रिक इण्टर कालेज प्रथम, श्रेया अस्थाना सर्वोदय इण्टर कॉलेज द्वितीय, रिया मौर्या हरगोविन्द इण्टर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में उजाला निषाद प्रथम, जाह्नवी सिंह जीजीआईसी राजकीय इण्टर कॉलेज जौनपुर द्वितीय, सृष्टि मौर्या भगवान गौतम बुद्ध कॉलेज चम्बल तारा तृतीय एवं क्विज प्रतियोगिता में श्रीज़ी विश्वकर्मा जनक कुमारी इण्टर कालेज प्रथम, उज्जवल अस्थाना द्वितीय, शिवानी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को एआरटीओ द्वारा पुरस्कृत किया गया।

  कार्यक्रम में एआरटीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, जनक कुमारी इण्टर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक विपनेश कुमार श्रीवास्तव, नोडल प्रभाकर सिंह एवं निर्णायक मण्डल के सम्मानित सदस्य डॉ० रवीन्द्र नाथ, श्रीमती अनीता मौर्या एवं डॉ० सन्तोष गुप्ता, प्रधानाध्यापक राजकीय विद्यालय, रमेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य नगर पालिका इण्टर कॉलेज जनक कुमारी इण्टर कॉलेज के शिक्षक रोहित अग्रवाल, तेज बहादुर प्रजापति प्रतिमा विश्वकर्मा, रेनू भारती एवं अन्य तथा प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनक कुमारी इण्टर कॉलेज के शिक्षक बिजेन्द्र प्रसाद ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments