JAUNPUR NEWS,रूट डायवर्जन व्यवस्था 4 अगस्त तक लागू रहेगी  

0
5
JAUNPUR NEWS,रूट डायवर्जन व्यवस्था 4 अगस्त तक लागू रहेगी  
JAUNPUR NEWS,रूट डायवर्जन व्यवस्था

Route diversion system will remain in force till August 4 jaunpur news :

JAUNPUR NEWS today जौनपुर:यात्रीगण कृपया ध्यान दे चारअगस्त तक रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी
श्रावण मास में पड़नें वाले सोमवार जिनमें डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी दिनांकः14 जुलाई 21जुलाई,28 जुलाई 4 अगस्त को जनपद के निम्नलिखित मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन श्रावण मास के प्रत्येक शनिवार शायं 20:00 बजे से मंगलवार सुबह 08:00 बजे तक रहेगा l

1- बक्शा हाईवे अलीगंज तिराहा डायवर्जनः- बक्शा, बदलापुर व सिंगरामऊ से आने वाले कावंरिया व उनके वाहन को शहर में प्रवेश न देते हुए उनको त्रिलोचन महादेव हेतु व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
2- चाँदपुर हाईवे डायवर्जनः-मड़ियाहू व रामदयालगंज से आने वाले कावंरिया व उनके वाहन को शहर में प्रवेश न देते हुए उनको त्रिलोचन महादेव हेतु व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
3-हौजखास हाईवे कट डायवर्जनः जफराबाद से आने वाले कावंरियों व उनके वाहनों को त्रिलोचन महादेव हेतु व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।

JAUNPUR NEWS,रूट डायवर्जन व्यवस्था 4 अगस्त तक लागू रहेगी  
JAUNPUR NEWS


4-पकड़ी तिराहा हाईवे डायवर्जनः-मुंगराबादशाहपुर,मछलीशहर  व सिकरारा से आने वाले कावंरियों व उनके वाहनों को शहर में प्रवेश न देते हुए उनको त्रिलोचन महादेव हेतु व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
5-शिवापार हाईवे डायवर्जनः- रामदयालगंज से आने वाले कावंरियों व उनके वाहनों को शहर में प्रवेश न देते हुए उनको त्रिलोचन महादेव व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
6-मड़ियाहूँ तिराहा डायवर्जनः-मड़ियाहूँ से वाराणसी रोड पर जाने वाले कावंरियों व उनके वाहनों को जलालपुर होते हुए त्रिलोचन महादेव व वाराणसी के तरफ भेजा जायेगा ।
7-कस्बा मुगराबादशाहपुर डायवर्जनः-कस्बा मुगराबादशाहपुर जौनपुर के तरफ जाने वाले वाहनों को सरोखनपुर तिराहा से वाराणसी की तरफ व प्रतापगढ़ की तरफ मोड़ दिया जायेगा ।
8-बदलापुर कस्बा डायवर्जनः- कस्बा बदलापुर से सुजानगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा ।
9-पचहटिया तिराहा डायवर्जनः-जौनपुर शहर की तरफ आने वाले वाहनों को केराकत की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जो थाना गद्दी होते हुये वाराणसी जायेगें ।
10-आशीर्वाद होटल औद्योगिक क्षेत्र डायवर्जनः- त्रिलोचन बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को बाहर-बाहर हाईवे की तरफ मोड़ दिया जायेगा ।
11- त्रिलोचन महादेव हाईवे तिराहा डायवर्जनः- त्रिलोचन बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को बाहर-बाहर हाईवे की तरफ मोड़ दिया जायेगा ।
12- सुजानगंज तिराहा, मछलीशहर डायवर्जनः- सुजानगंज की तरफ आने वाले वाहनों को डायवर्ड किया जायेगा ।
13-वाजिदपुर तिराहा डायवर्जनः- आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को जगदीशपुर कासिंग की तरफ नही जाने देकर, इनको पालिटेक्निक चौराहा से बाहर-बाहर हाईवे की तरफ मोड़ दिया जायेगा ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here