JAUNPUR NEWS,4 चार सड़क परियोजना पर 111.55 लाख खर्च 

0
JAUNPUR NEWS,4 चार सड़क परियोजना पर 111.55 लाख खर्च 
JAUNPUR NEWS,4 चार सड़क परियोजना

Rs 111.55 lakh spent on four road projects jaunpur news

JAUNPUR NEWS,111.55 लाख की 4 सड़क परियोजना का मंत्री ने किया शिलान्यास

JAUNPUR NEWS TODAY जौनपुर :शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत रूपए 111.55 लाख की लागत की चार सड़क परियोजना का शिलान्यास किया।जिन सड़कों का शिलान्यास किया उसमें प्रमुख रूप से वार्ड अहियापुर में स्टेशन मार्ग से बुआ जी हॉस्पिटल होते हुए डा0 मंजू के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य अनुमानित लागत रू0 23.77 लाख, वार्ड अहियापुर में आशा सिंह के मकान से शैलेन्द्र यादव,अजय यादव के मकान से होते हुए रामदुलार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत रू0 24.61 लाख, वार्ड अहियापुर में सर्विस स्टेशन के आगे सुरेन्द्र रावत के मकान से होरीलाल, रघुवीर गुप्ता के मकान तक एवं लालू भूषा की दुकान से राजेन्द्र के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत रू0 28.68 लाख, गुलरघाट में बेनी प्रसाद की दुकान के सामने से बदलापुर पड़ाव तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत रू0 34.49 लाख से किया जायेगाशिलान्यास के दौरान प्रमुख रूप से डा0 रामसूरत मौर्य, मनीष श्रीवास्तव, प्रवीन कुमार सिंह, नंदलाल यादव, शिवशंकर यादव, जय सिंह व सचिन पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here