जौनपुर :सबेली ग्राम पंचायत की जाँच 12 नवम्बर को ओम प्रकाश मिश्र पुत्र राधेकृष्ण मिश्र, निवासी ग्राम-सबेली, विकास खण्ड व थानां, सुजानगंज,जौनपुर द्वारा प्रधान ग्राम पंचायत-सबेली, विकास खण्ड-सुजानगंज के विरूद्ध जाँच कराये जाने हेतु शपथ-पत्र युक्त शिकायती प्रार्थना-पत्र 28 अगस्त के संबंध में जिला विकास अधिकारी को प्रारम्भिक जॉच किये जाने हेतु जाँच अधिकारी नामित किया गया है।
जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेश तदक्रम में इस कार्यालय द्वारा अनिल कुमार पाण्डेय ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत-सबेली, विकासखंड-सुजानगंज, एवं सचिव (ग्रा०वि०अ० ग्रा०पं०अ०),ग्राम पंचायत-सबेली, विकासखंड-सुजानगंज, जौनपुर को श्री ओम प्रकाश मिश्र पुत्र श्री राधेकृष्ण मिश्र, निवासी ग्राम-सबेली, विकास खण्ड व थाना, सुजानगंज, जनपद-जौनपुर के शिकायती पत्र 28 अगस्त के संबंध में अपना उत्तर स्पष्टीकरण मय साक्ष्य सहित एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से जिला विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया, परन्तु अतिथि तक संबंधित प्रधान सचिव का उत्तर स्पष्टीकरण अप्राप्त है।अतः जॉच प्रक्रिया में विलम्ब के दृष्टिगत सबेली ग्राम पंचायत की जाँच12 नवम्बर को अपरान्ह 02:00 बजे जॉच करने हेतु तिथि निर्धारित की जाती है, तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित सचिव,प्रधान एवं शिकायतकर्ता को अपने स्तर से संसूचित कर दे कि वे ग्राम पंचायत-सबेली, के पंचायत भवन, विकास खण्ड-सुजानगंज,मे ससमय समस्त अभिलेख साक्ष्य सहित स्वयं उपस्थित रहें।