Home न्यूज़ शिक्षा स्कूल चलो अभियान: घर-घर दस्तक देने लगे शिक्षक

स्कूल चलो अभियान: घर-घर दस्तक देने लगे शिक्षक

0
स्कूल चलो अभियान: घर-घर दस्तक देने लगे शिक्षक

बच्चों और अभिभावकों से मिलकर जागरूक करते शिक्षक

खेतासराय (जौनपुर) शासन के मानसा के अनुरूप प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत स्थानीय अध्यापकों ने बच्चों और उनके अभिभावकों को विद्यालय भेजने के लिए जागरूक किया। इस अभियान के तहत बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर उन्हें शिक्षा की महत्वता के बारे में बताया जा रहा है। इस अभियान में क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा मंसूर अली के प्रधानाचार्य राम सकल यादव, सहायक अध्यापक जगदंबा कनौजिया, शिक्षामित्र कामता प्रसाद यादव, और सहायक अध्यापिका फूला देवी ने शेखपुरा मंसूर अली गांव में भ्रमण कर अभिभावकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का शिक्षा जीवन में सफलता प्राप्त करने की कुंजी है, और यही समय है जब हर बच्चा स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण करे। अध्यापकों ने अभिभावकों को यह जानकारी दी कि प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा दी जाती है, साथ ही मध्यान्ह भोजन, बच्चों के खेलकूद की व्यवस्था, और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि सभी बच्चे विद्यालय जाएं, ताकि उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके। इस दौरान प्रधानाचार्य राम सकल यादव ने कहा, हमारे स्कूल में बच्चों के लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अभिभावकों का योगदान भी उतना ही महत्वपूर्ण है। अगर वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजेंगे, तो न सिर्फ उनके बच्चे शिक्षित होंगे, बल्कि एक स्वस्थ समाज भी बनेगा। साथ ही, शिक्षामित्र कामता प्रसाद यादव ने यह भी बताया कि यदि कोई बच्चा विद्यालय नहीं जा रहा है, तो हमें उसे समझाकर और प्रेरित करके उसे स्कूल भेजने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। इससे ना केवल उस बच्चे का भविष्य संवरेगा, बल्कि गांव और समाज का भी समग्र विकास होगा। लोगों का यह मानना है कि इस प्रकार के अभियान से नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ेगी। इसके साथ ही, यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में भी सहायक होगा। प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा मंसूर अली के अध्यापकों द्वारा किए गए इस कार्य की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं, और उम्मीद है कि इससे क्षेत्र में बच्चों के विद्यालय जाने की दर में इज़ाफा होगा। शिक्षा की महत्ता को समझते हुए, सभी अभिभावकों से यह अपील की जाती है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें ताकि वे एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version