school pairing merge JAUNPUR NEWS जौनपुर। विद्यालय पेयरिंग मर्ज के विरोध में यूटा ने राज्यमंत्री को सौपा ज्ञापन प्राथमिक विद्यालय पेयरिंग मर्ज के विरोध में यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन यूटा ने प्रदेश की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव को ज्ञापन दिया और कहां की परिषदीय विद्यालय के पेयरिंग मर्ज का आदेश शिक्षकों और छात्रों के हित में नहीं है। इसे तत्काल निरस्त करवाया जाए ।
बता दें कि प्रदेश में 50 संख्या छात्र संख्या से कम परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग और मर्ज का आदेश जारी हुआ है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके विरोध में शिक्षकों ने आवाज मुखर की है। जिसके क्रम में यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन यूटा के महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष डॉ. हेमंत सिंह के नेतृत्व में यूटा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन दिया है। यह ज्ञापन प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव को सौपा है और सभी ने मांग की है ,कि जो school pairing merge. विद्यालय पेयरिंग मर्ज किया जा रहे हैं यह शिक्षक एवं छात्रों के हित में नहीं है। इसे तत्काल निरस्त कराया जाए। बल्कि इसमें और संसाधन बढ़ाए जाएं। जिससे पठन-पाठन के प्रति विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ सके इस संबंध में राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि उनकी बातें शासन स्तर तक पहुंचाई जाएगी और जो शिक्षक छात्र के हित में होगा उसे पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर यूटा के संरक्षक डॉ शिवनारायण यादव, संजय यादव, जिला मंत्री राजकुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, जिला संगठन मंत्री रविशंकर यादव,श्याम सिंह, प्रवेश पटेल समेत अन्य कई शिक्षक मौजूद रहे।