Home न्यूज़ शिक्षा बीपीएड में शारीरिक दक्षता की दूसरी काउंसलिंग अक्टूबर में 

बीपीएड में शारीरिक दक्षता की दूसरी काउंसलिंग अक्टूबर में 

0
बीपीएड में शारीरिक दक्षता की दूसरी काउंसलिंग अक्टूबर में 

जौनपुर। बीपीएड में शारीरिक दक्षता की द्वितीय काउंसिलिंग 15और 16 अक्टूबर को होगी  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीपीएड पाठ्‌यक्रम सत्र 2024-2028 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष शारीरिक दक्षता परीक्षा/द्वितीय काउंसिलिंग 15 एवं 16 अक्टूबर 2024 को एकलव्य स्टेडियम में प्रातः सात बजे से आयोजित होगी। प्रथम दक्षता परीक्षा से वंचित पंजीकृत अभ्यर्थी भी उपरोक्त तिथियों में प्रतिभाग कर सकते हैं।


बीपीएड में प्रवेश हेतु अब तक आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों के लिये ऑन-लाईन आवेदन फार्म भरने का विकल्प खोला जा रहा है, जिसकी अन्तिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी है। जो अभ्यर्थी सत्र-2024 की पात्रता अर्हता परीक्षा के अन्तिम वर्ष या सेमेस्टर में सम्मिलित है, वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है।

आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क रु. 1,000 सामान्य वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लिये तथा रु. 750 अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग हेतु आनलाईन ही स्वीकार की जायेगी। द्वितीय दक्षता परीक्षा/काउंसिलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यथियों को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त आयोजित काउंसिलिंग में अपने समस्त शैक्षिक व खेलकूद से सम्बन्धित मूल और छाया प्रति प्रपत्रों के साथ उपस्थित हो। अभ्यर्थियों के लिये आवश्यक नियम, निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.vbspu.ac.in पर उपलब्ध है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version