Semi-nude protest against poor road construction,jaunpur news
- -मानक को ताख पर रखकर कराया जा रहा सीसी रोड़ निर्माण का कार्य।
जौनपुर।जिले का नगर पंचायत कजगांव के माधोपट्टी वार्ड में सीसी रोड़ निर्माण कार्य चल रहा है।जो पुरी तरह से मानक के विपरित बनवाया जा रहा है।जिसको लेकर नगरवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया।बता दें कि एक बार फिर नगर पंचायत कजगांव अपने कारनामा के चलते चर्चा में आ गय।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नगर पंचायत के माधोपट्टी वार्ड में सीसी रोड़ निर्माण का कार्य चल रहा है।
इस रोड़ को पुरी तरह से मानक के विपरीत बनता देखकर नगर वासियों ने सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को देकर नगरवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।बताया जाता हैं यह कि यह एक ऐसा नगर पंचायत है जो अपने कारनामा के चलते हमेशा चर्चा में बना रहता है।मानक के अनुसार न रहने पर नगरवासियों ने प्रदर्शन किया। नगर वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मानक को ताख पर रखकर ठेकेदार द्वारा इस सीसी रोड़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस सीसी रोड़ के प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार कुम्भकर्णी निद्रा में लीन हैं।इस दौरान राधे श्याम गौतम,सुरज कन्नौजिया,आलोक मौर्य,अखिलेश यादव,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।