Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR PU में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन

JAUNPUR PU में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन

0
JAUNPUR PU में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन

JAUNPUR NEWS जौनपुर। कुलाधिपति राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के निर्देश एवं कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में 5 जून से 12 जून तक सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस योग शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग, बंगलुरू के प्रशिक्षित योग आचार्य योग,ध्यान, प्राणायाम,मानसिक शांति,तनाव प्रबंधन,समय प्रबंधन एवं जीवन जीने की प्रभावी कला का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। शिविर 18 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एवं स्त्रियों के लिए खुला है।

शिविर के प्रथम दिन मेडिकल कॉलेज, जौनपुर की टीम द्वारा समस्त प्रतिभागियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिसमें बीपी,शुगर, ऑक्सीजन,बीएमआई, बीएमआर, एकाग्रता इत्यादि की जाँच शामिल है। योग शिविर में प्रतिभाग हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण अनिवार्य है:
👉 https://forms.gle/hEoyqshPijx9m5nt5शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को कुलपति जी एवं समिति द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version