Home उत्तर प्रदेश जौनपुर गायक अभिनेताअवनीश तिवारी ने बढ़ाया जौनपुर का गौरव 

गायक अभिनेताअवनीश तिवारी ने बढ़ाया जौनपुर का गौरव 

गायक अभिनेताअवनीश तिवारी ने बढ़ाया जौनपुर का गौरव 

JAUNPUR NEWS: अपनी प्रतिभा के बदौलत जौनपुर का नाम करने वाले गायक अभिनेता अवनीश तिवारी का जन्म सन् १९७६ में जीवन ज्योति हास्पिटल घाट कोपर मुम्बई में हुआ था उनके पिता जी स्वर्गीय लल्लन तिवारी मुम्बई में रहकर एक कम्पनी में काम करते थे प्रारंभिक शिक्षा मुम्बई में होने के बाद तिलक धारी महा विद्यालय जौनपुर से गायक वादन में स्नातक कर आज जिले का नाम रोशन कर रहे हैंजपटापुर गाँव निवासी गायक अभिनेता अवनीश तिवारी गायकी के साथ कयी भोजपुरी फिल्म भी कर रहे हैं उनके गीत प्रभु आप की कृपा से सब काम हो रहा है, एक दिन भोले भण्डारी जैसे गीतों को लोगों ने खुब सराहा था संस्कृति विभाग रेडियो आस्था भजन पर भी उनके स्वर का जादू छाया रहा भोजपुरी फिल्म नयी रस्में नयी कस्मे, बनारसी बाबू, अटूट बंधन, होगी प्यार की जीत, बाबुल की गलियां l

जमाई राजा जैसे कयी फिल्मों में भुमिका निभा चुकें है सन् १९९६ में जिले के युवा गायक राकेश पाठक  के गीतों ने देश प्रदेश में धुम मचा दिया था उनके गीत चुनरियां ओठ के, चला चौकियां धाम ने जिले का गौरव बढा दिया था लेकिन सन् २०१२ में उनकी अल्पायु में मृत्यु हो गईउनकी मौत से संगीत जगत व जिले में शोक छा गयाजौनपुर ने अपना होनहार पुत्र खो दिया थाघर की मालिहालत उस समय अच्छी नहीं थी बच्चे भी छोटे थे फुलपुर गाँव में जन्मे माँ शारदे के इस पुत्र को आज लोग बहोत प्रेम करते हैं सन् २०१२ में खुटहन क्षेत्र के डिहिया गाँव निवासी मंतोष पाण्डेय के स्वर का जलवा हर तरफ बिखरने लगा तो वही जौनपुर जिले के बसुईबराई गाँव निवासी अभिनेता रवि किशन ने जिले को एक नई पहचान दी शहर जौनपुर के बसने वाले अभिनेता राजेश विवेक उपाध्याय सैंकड़ों हिन्दी फ़िल्मों में काम कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैंगायक कलाकारों के साथ तबला वादन में भी श्री प्रकार मिश्रा जैसे कलाकार जिले का नाम रोशन करने में लगे हुए है

Exit mobile version