शिव धनुष टूटते लगे जय श्री राम के नारे

0

शिव धनुष टूटते ही जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा गगन 


जौनपुर शहर के हुसैनाबाद मोहल्ले में रामलीला मंचन के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा धनुषयज्ञ, परशुराम लक्ष्मण संवाद, कैकई कोप भवन दशरथ मरण दृश्य का सजीव मंचन किया गया। प्रभु श्रीराम द्वारा शिव धनुष तोड़ने व माता सीता के गले में वर माला डालते ही पूरा पण्डाल जय श्री राम के नारे से गूंज उठा।

नगर के हुसैनाबाद मोहल्ले में बीते 81 वर्षो से मोहल्ले के लोगो द्वारा राम लीला का मंचन किया जाता है। इसी कड़ी में  मंगलवार की रात में धनुषयज्ञ, परशुराम लक्ष्मण संवाद, कैकई कोप भवन दशरथ मरण दृश्य का सजीव मंचन किया गया । जिसमें राजा जनक की भूमिका नीरज मिश्रा, राम का किरदार गगन तिवारी, लक्ष्मण चन्दन गौड़, सीता मोलू सोनकर, बंदी गुंजन श्रीवास्तव, परशुराम अजय तिवारी, रावण राजेश यादव, वाडासुर विनोद शुक्ला,  विश्वामित्र शिवा श्रीवास्तव, माली बाबुल श्रीवास्तव कैकई राज रावत ,और दशरथ दीपक श्रीवास्तव ने बखूबी निभाया।  जिसमे परशुराम – लक्ष्मण संवाद , रावण -वाड़ासुर के बीच हुई तीखी नोकझोंक के दृश्य को दर्शकों ने खूब सराहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here