Home उत्तर प्रदेश जौनपुर एसपी ने खेतासराय पुराना थाना भवन पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

एसपी ने खेतासराय पुराना थाना भवन पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

0
एसपी ने खेतासराय पुराना थाना भवन पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

खेतासराय पुराना थाना भवन में पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन

खेतासराय (जौनपुर) नगरवासियों को अब पुलिस सहायता के लिए अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि मुख्य चौराहा के निकट स्थित पुराने थाने के भवन में नई पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। शुक्रवार को इसका विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत उन्होंने जन चौपाल में लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा आवश्यक निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिससे आम जनमानस में सुरक्षा की भावना और विश्वास उत्पन्न हो सके। मोहर्रम के मद्देनजर नगर में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। एसपी ने स्वयं मुख्य ताजिया चौराहे सहित मोहर्रम के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिटी आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने भी जन चौपाल में भाग लेकर लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन नागरिकों की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा और किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस चौकी उद्घाटन एवं जन चौपाल कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान,थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय, नगर पंचायत चेयरमैन वसीम अहमद, डॉ. एम.एस. खान, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, अवनीश सिंह गुरुजी, सोनू कुमार,कुसुम सिंह (एडवोकेट),रूपेश गुप्ता मोनू, फारूक आज़म समेत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस चौकी प्रभारी तारिक अंसारी ने सभी आगंतुकों एवं आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version