Home उत्तर प्रदेश जौनपुर जौनपुर सड़क दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों के घर पहुंचे सपाई,भरोसा दिया 

जौनपुर सड़क दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों के घर पहुंचे सपाई,भरोसा दिया 

0
workers killed in Jaunpur

मृतकों के परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति और सरकार से आर्थिक मदद की मांग:- राकेश मौर्या

जौनपुर सड़क दुर्घटना : सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास बीती रात जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान ढाल कर  ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी  प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई  जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई टैक्टर ट्राली पर सवार आधादर्जन लोगों की मृत्यु हो गई तथा कुछ  लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर थाना सिकरारा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मछलीशहर भेज दिया था । 

जौनपुर सड़क दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों के घर पहुंचे सपाई,भरोसा दिया 

सुबह जौनपुर सड़क दुर्घटना में मारे गए मृतकों के घर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओ ने मृतकों और घायल के परिजनों से मिलकर अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया । तो वही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने  कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ खड़ी है। इस वीभत्स घटना के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को अवगत कराते हुए हर संभव मदद करेंगे। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मैं प्रशासन से मिलकर  मृतकों के परिजनों और घायल श्रमिकों की हर संभव मदद करूँगा l

जौनपुर सड़क दुर्घटना में मारे गए एक्सीडेंट में मारे गए श्रमिकों में 1) गोविंद बिंद पुत्र रामचंद्र बिंद निवासी ग्राम- चकमंशायती, अली शाहपुर जिनकी उम्र 30 वर्ष 2) राजेश कुमार सरोज पुत्र तेजूराम सरोजउम्र 45 वर्ष ग्राम- अलिशाहपुर 3) नीरज कुमार सरोज पुत्र फुन्नीलाल सरोज उम्र 28 वर्ष ग्राम अलिशाहपुर 4) चाई बनवाशी पुत्र भजन बनवाशी उम्र 21 वर्ष ग्राम- अलिशाहपुर 5) संग्राम विश्वकर्मा पुत्र राजेश विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष ग्राम- अलिशाहपुर 6) अतुल सरोज पुत्र रमाशंकर सरोज उम्र 32 वर्ष ग्राम- वीरपालपुर फतेगंज प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 10 10 लाख की आर्थिक मदद तथा l

घायल पंकज सरोज पुत्र राम उजागिर सरोज उम्र 30 वर्ष ग्राम- अलिशाहपुर एवं मंगला प्रजापति पुत्र बिंदे प्रजापति उम्र 32 वर्ष ग्राम- अलिशाहपुर को बेहतर उपचार एवं उचित आर्थिक मदद की मांग करता हूं। इस पूरी दुर्घटना में ज़िला अध्यक्ष राकेश मौर्या, पूर्व ज़िला पंचायत के अध्यक्ष राजबहादुर यादव, राजेंद्र यादव सहित पार्टीजनों ने ज़िला अस्पताल, संबंधित थाना और पोस्ट मार्टम हाउस से क्रियाक्रम तक परिजनों के साथ खड़े रहे। यह जानकारी आरिफ हबीब ने दी है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version