प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी खेल समारोह का आयोजन 20 से 22 नवम्बर तक आगरा में किया जायेगा
JAUNPUR NEWS जौनपुर : महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय महिला खेल समारोह के अन्तर्गत प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 22 नवम्बर तक आगरा में किया जायेगा। क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक महिला खिलाड़ियों का जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स 14 नवम्बर 2024 इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर तथा मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स 18 नवम्बर को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में पूर्वान्ह 10 बजे से किया जायेगा। प्रतिभागी महिला खिलाड़ियों की उम्र 25 वर्ष से कम होना आवश्यक है। चयन परीक्षण में इच्छुक प्रतिभागी महिला खिलाड़ी को अपने साथ मूल आयु प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है।
समाचार – दशमोत्तर छात्रवृत्ति
वही दूसरी तरफ जौनपुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने अवगत कराया है कि अनु०जाति/अनु०जनजाति/सामान्य वर्ग पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में निदेशालय समाज कल्याण उ०प्र०लखनऊ व सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में सभी शिक्षण संस्थानों के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं तथा नोडल अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रमुख/प्राचार्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा राज्य नोडल अधिकारी का आधार बेस ई-के०वाई०सी० कराये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं के सभी संस्थानों के डीएनओ (जिला समाज कल्याण अधिकारी) की उपस्थिति में आईएनओ/एचओआई व आईएनओ/एचओआई के उपस्थिति में छात्र/छात्राओं का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन किये जाने के उपरान्त ही छात्रों के आवेदन पत्र अग्रसारित हो सकेंगें।
जिसके कम में आईएनओ/एचओआई व आईएनओ/एचओआई के बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन किये जाने हेतु 16 अक्टूबर 2024 से 06 नवम्बर 2024 तक रोस्टर तैयार कर जनपद में संचालित कुल 1830 के प्राचार्य/नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति को जिला समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर कार्यालय में उपस्थिति होकर कराये जाने हेतु विभिन्न माध्यमों से अवगत कराया गया था। लेकिन तद्दिनांक तक कुल 679 शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति द्वारा बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन नहीं कराया गया है। जिससे इनके विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति का आवेदन अग्रसारित नहीं हो पायेगा अतः छात्र हित में 11 नवम्बर 2024 से 14 नवम्बर 2024 व 18 नवम्बर 2024 को अवशेष 679 शिक्षण संस्थाओं को प्राचार्य/प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति के जिला समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर के उपस्थिति में बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन हेतु समय सारिणी जारी की गयी है। उक्त के कम में बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन हेतु लम्बित 679 शिक्षण संस्थाओ के प्राचार्य/प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति योजना को अवगत कराया जाता है कि उक्त समय सारिणी में जिला समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर के कार्यालय में छात्रवृत्ति पोर्टल पर विद्यालय के लागिन से के०वाई०सी० करने के उपरान्त अनिवार्य रूप उपस्थिति होकर बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन करना सुनिश्चित करें। अन्यथा सम्बन्धित विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं हो पाने के कारण वह छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेगें। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्था का होगा।