Home न्यूज़ शिक्षा JAUNPUR:शकुंतला सेंट्रल एकेडमी के छात्रों का  परचम

JAUNPUR:शकुंतला सेंट्रल एकेडमी के छात्रों का  परचम

0
JAUNPUR:शकुंतला सेंट्रल एकेडमी के छात्रों का  परचम

Students of Shakuntala Central Academy hoisted the flag IN jaunpur

JAUNPUR NEWS जौनपुर: इंटरमिडिएट एवं हाईस्कूल की सी.बी. एस. ई. बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें सिविल लाइन स्थित शकुंतला सेंटल एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमे इंटरमिडिएट से विद्यालय के छात्र आदित्य शुक्ला ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सौम्य चौधरी एव निहारिका पाल ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और इशिका गुप्ता 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में हाई स्कूल से विद्यालय के छात्र उज्जवल प्रताप सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम,

अंशिका यादव और सूर्यांश सिंह ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और विवेक यादव ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अवनीश शुक्ला ,प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे एवं उप प्रधानाचार्या मती अंजना श्रीवास्तवा और अध्यापक अशोक शुक्ला ने सभी छात्रों की भूरि- भूरि प्रसंशा करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version