Home उत्तर प्रदेश जौनपुर अंबेडकर जयंती पर निकली जगह-जगह झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस

अंबेडकर जयंती पर निकली जगह-जगह झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस

0
अंबेडकर जयंती पर निकली जगह-जगह झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस

खेतासराय (जौनपुर) संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी तो वहीं जगह-जगह उनकी झांकी निकाल कर उनके पद चिह्नो पर चलने का आह्वान किया गया। इस क्रम में डोभी, सरवरपुर, मैनुद्दीनपुर, कनवरिया, गोरारी, सोंधी सहित अन्य विभिन्न गाँवों से सोमवार को जुलूस निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष तथा बच्चे सम्मलित रहे। जुलूस अपने-अपने गाँवों से निकलकर खेतासराय नगर में डाकखाना के पास एकत्र होकर समूचा नगर भ्रमण किया। इसी परिपेक्ष्य में नगर में डॉ. भीमराव आम्बेडकर से सम्बंधित झांकियों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें लोग नाचते गाते तथा बाबा साहेब के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

अंबेडकर जयंती पर निकली जगह-जगह झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस

यह जुलूस नगर भ्रमण करते हुए खेतासराय डाकखाने के पास बौद्ध विहार के पास समाप्त हुआ। जुलूस में लोग बाबा साहब का गुणगान करते हुए चल रहे थे और साथ ही पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे थे। वही बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत जयकारे लगे एवं समाज को बाबा साहब से प्रेरणा लेने की बात कही गयी। सभा स्थल पर पहुँच कर अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर प्रमुख रूप से शोभायात्रा में हीरालाल गौतम, महेंद्र प्रताप, सोनू गौतम, वीरेंद्र कुमार राव, राधेश्याम, त्रिलोकी नाथ, शांति भूषण मिश्र कुसुम सिंह एडवोकेट, सभासद विवेक यादव, सतीश यादव, अंकित कौल, पीके गौतम, डॉ0 प्यारेलाल, डॉ0 ओपी गौतम समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया, सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान, आरक्षी शुभम त्यागी, संदीप सिंह, पीके सिंह, पीएसी के जवान फ़ायरब्रिगेट मौजूद रहे। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय मय फोर्स चक्रमण करते रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version