Home क्राइम JAUNPUR CRIME जमीन दिलाने के नाम पर 8 लाख रूपये की ठगी

JAUNPUR CRIME जमीन दिलाने के नाम पर 8 लाख रूपये की ठगी

0
JAUNPUR CRIME जमीन दिलाने के नाम पर 8 लाख रूपये की ठगी
JAUNPUR CRIME

Cheating of eight lakhs from a teacher in the name of getting land, JAUNPUR CRIME

JAUNPUR CRIME NEWS खुटहन (जौनपुर) सुइथाखुर्द गांव के एक ब्यक्ति के खिलाफ आजमगढ़ जिले में तैनात एक प्रवक्ता ने जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख ठगी कर लेने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखेबाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपित घर से फरार बताया जा रहा है।

सराय ख्वाजा क्षेत्र के धौराइल गांव निवासी विजय बहादुर आजमगढ़ जिले के जनता इंटर कालेज में बतौर प्रवक्ता तैनात हैं। आरोप है कि सुइथाखुर्द गांव के मुंशीलाल की रिस्तेदारी उनके पट्टीदार के घर में है। जहां अक्सर मुन्शीलाल आते जाते रहते हैं। धीरे धीरे वह शिक्षक के परिवार के लोगों से भी ब्यवहारिक संबंध बना लिये। दो वर्ष पूर्व उन्होंने शिक्षक से कहा कि हमारे गांव की एक बृद्धा के नाम पांच बीघा कृषि योग्य भूमि है।

वह बेचकर दूसरी जगह जाना चाहती है। मात्र सात लाख रूपए में सारी जमीन बेचने को तैयार है। शिक्षक भी सस्ते भाव में मिल रही जमीन खरीदने के लालच में आ गये। मुंशीलाल ने तत्काल पैसों का प्रबंध करने को कहा। शिक्षक ने उन्हें तीन किस्तों में सात लाख दे दिया। लगभग छह माह तक वह इंतजार करता रहा। बात करने पर मुंशीलाल ने कहा कि बैनामा कराने में एक लाख रूपया और खर्च होगा। उसे भी मेरे पास जमा कर दीजिए। तभी बैनामा हो सकेगा। शिक्षक ने वह भी पैसा उन्हें दे दिया। तब से लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जमीन नहीं मिली। आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर उसे धमकी दी जा रही है।

यह भी पढ़े ; JAUNPUR CRIME NEWS 3 महिला चोर मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version