Home उत्तर प्रदेश जौनपुर jauNpur कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी PicKup पलटी 9घायल

jauNpur कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी PicKup पलटी 9घायल

0
jauNpur कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी PicKup पलटी 9घायल
jaunpur accident news

Pickup full of devotees returning from Mahakumbh overturns, 9 injured IN jaunpur

ACCIDENT TODAY JAUNPUR NEWS मुंगराबादशाहपुर जौनपुर । माघी पूर्णिमा स्नान करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रिक्शा ट्राली को बचाने के चक्कर में खड्ड में पलट गई। हादसे में ट्राली चालक सहित 9 श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जौनपुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताविक जौनपुर के पचहटिया निवासी श्रद्धालुओं का समूह तीन दिन पूर्व पिकप से प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के लिए गया था। बुधवार को स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वापस लौट रही थी। मुंगराबादशाहपुर के सटवां स्कूल के पास पहुची ही थी कि सामने से आ रही रिक्शा ट्राली को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी पिकप खडड्ड में पलट गई ।

पिकअप पलटते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी को बाहर निकाला हादसे में सुशीला (46) विकास चौहान (20) तेतर चौहान (28), जगदीश चौहान (35), कुलदीप चौहान (17),सीमा चौहान (23), काजल चौहान (14), मुन्नी देवी (45) गम्भीर रूप से घायल हो गए ।घटना में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पुरा दयाल निवासी ट्राली चालक ओम प्रकाश (64) भी बुरी तरह से घायल हो गये।सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उनका इलाज किया ।गम्भीर रूप से घायल मुन्नी देवी, विकास चौहान, सुशीला और ट्राली चालक ओम् प्रकाश को बेहतर उपचार के लिए जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया है ‌।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version