खेल मंत्री जी द्वारा खेल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में खेल नीतियों पर सारगर्भित चर्चा
जौनपुर :’खेल दिवस’’ के दूसरे दिन मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सर्वप्रथम मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर मार्ल्यापण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और जनपद स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका एथलेटिक्स तथा जूनियर बालक खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। मा0 मंत्रीजी द्वारा मौसम की स्थिति के दृष्टिगत क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वागत समारोह के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए सर्वप्रथम खेल का शुभारम्भ कराया जाय। इस प्रकार मंत्री जी द्वारा उक्त दोनो प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के साथ मा0 मंत्री जी द्वारा खेल कराने की प्रतिबद्धता को देखकर आखिरकार बारिश को भी रूकना पड़ा।
भारत सरकार की गाईडलाइन्स के अनुसार खेल दिवस के दूसरे दिन ’’खेल शक्ति के माध्यम से एक सक्षम, समावेषी और सक्रिय भारत निर्माण के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता’’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महन्त अवैद्यनाथ सभागार में पूर्वान्ह 11.00 बजे से किया गया।
उक्त संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र यादव, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रो0 वन्दना सिंह, कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय उपस्थित थी। संगोष्ठी का संचालन डॉ0 राजेश सिंह, वरिष्ठ बास्केटबाल खिलाड़ी के द्वारा किया गया। संगोष्ठी में श्री श्यामबाबू यादव, मा0 जिला पंचायत सदस्य, श्री सुनील यादव ’’मम्मन’’, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला, डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर के अतिरिक्त विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री नन्द किशोर सिंह, श्री सुरेश सिंघानिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, श्री प्रशान्त रंजन ’’दीपक’’ मण्डल अध्यक्ष करंजाकला, श्रीमती सारिका सोनी, मण्डल अध्यक्ष शहर उत्तरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री राजकेशर पाल के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सर्वप्रथम सभागार में मेजर ध्यानचन्द जी के चित्र पर उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के उन खिलाड़ियों को मा0 मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा जिन्होंने पर खेल कौशल से प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित किया, को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा ने अपने ओजस्वी व देश भक्ति से परिपूर्ण गीत से पूरे सभागार का माहौल देश-प्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। कुलपति महोदया द्वारा अपने सम्बोधन में खेल को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताते हुए जीवन जीने की कला भी सिखाता है, इस बात पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में भारत सरकार द्वारा खेल दिवस पर 03 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताने के साथ उल्लेख किया गया कि खेल ही एक ऐसी विधा है जिससे बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास होता है।

’’एक घंटा खेल के मैदान में’’ कोट को रेखांकित करते हुए कहा गया कि गम्भीर बीमारी से मुक्ति का इलाज भी खेल है तथा एक स्वस्थ व्यक्ति ही प्रदेश एवं देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में खेलो इण्डिया, सांसद खेलकूद स्पर्धा के साथ ही विधायक खेलकूद स्पर्धा को भी कराये जाने की योजना बनायी जा रही है तथा पहली बार सन् 2023 में उ0प्र0 में पहली बार सुनियोजित खेल नीति बनायी गयी इसका भी उल्लेख किया गया। खेल विभाग द्वारा संचालित योजना ’’एकलव्य क्रीड़ा कोष’’ के बारे में उल्लेख करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा यह बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान खिलाड़ी की आर्थिक सहायता यथा- पौष्टिक आहार, खेल उपकरण या विदेश में जाकर खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। साथ ही प्रदेश में पहली बार खिलाड़ियों के लिए समस्त विभागों में 2 प्रतिशत के आरक्षण की मजबूत व्यवस्था का उल्लेख किया गया। सन् 2036 में ओलम्पिक खेल की अपने देश की दावेदारी के दृष्टिगत मा0 मंत्री जी द्वारा युवाओं एवं खिलाड़ियों से नशे के विरूद्ध आन्दोलन प्रारम्भ करने का आह्वाहन करते हुए अपने सगे-सम्बन्धियों से नशे को छोड़ने उल्लेख किया गया ताकि भारत आने वाले दिनों विकसित, समृद्ध एवं सशक्त देश बन सके।
आज आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है- खो-खो का फाइनल मुकाबला इन्दिरा गांधी स्टेडियम व मो0 हसन इण्टर कालेज की टीम के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम की टीम ने मो0 हसन को 9-5 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। एथलेटिक्स जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के 5 इवेन्ट प्रथम 03 तीन स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजकेशर पाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं चेयरमैन, क्रय-विक्रय सहकारी समिति उपस्थित थे उनके साथ अतुल सिंह ’’अनुज’’, महामंत्री करंजाकला एवं अमित पाल, मण्डल महामंत्री करन्जाकला उपस्थित थे जिनका क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा अंगवस़्त्रम देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजकेशर पाल जी द्वारा अपने उद्बोधन में इन्दिरा गांधी स्टेडियम वर्तमान सरकार द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की और खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचन्द की तरह मेहनत कर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया गया।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फिट इण्डिया मिशन के अन्तर्गत ’’सन्डे ऑन साइकिल’’ का आयोजन 31 अगस्त को इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रातः 7 बजे से वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर तक आयोजित किया जायेगा।
यह भी देखे :